CSK छोड़ने की अटकलों के बीच जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ ‘गायब’, जानें क्या है वजह?

चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2026 से पहले रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बदले ट्रेड कर सकती है। इस बीच, जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया है। जिससे हर कोई हैरान हो गया और इसकी वजह तलाशने लगा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 November 2025, 2:55 PM IST
google-preferred

New Delhi: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19वें सीज़न के लिए मिनी नीलामी 15 दिसंबर को होने की उम्मीद है। इससे पहले सभी 10 टीमों को अपनी रिटेंशन सूची 15 नवंबर तक बोर्ड को सौंपनी होगी। नीलामी से पहले ही खिलाड़ियों के संभावित ट्रेड की खबरें सामने आने लगी हैं और सबसे चर्चा में है स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा। लेकिन, इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर ये भी है कि जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट गायब हो गया है।

दरअसल, खबरें हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन के बदले जडेजा और सैम कुरेन को ट्रेड कर सकती है। यह डील क्रिकेट प्रेमियों और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन चुकी है। लेकिन अब लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि इस खबर के बीच जडेजा का इंस्टाग्राम कहां चला गया है?

जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब

सोशल मीडिया पर सक्रिय जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया है। उनका आधिकारिक यूज़रनेम 'royalnavghan' अब इंस्टाग्राम पर दिखाई नहीं दे रहा। उनके अकाउंट का लिंक भी टूटा हुआ दिखाई दे रहा है।

क्या है अकाउंट गायब होने की वजह?

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जडेजा ने स्वयं अकाउंट डिएक्टिवेट किया है या कोई तकनीकी कारण इसके पीछे है। इस घटना ने उनके प्रशंसकों में उत्सुकता बढ़ा दी है और आईपीएल 2026 से पहले उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले LSG चलेगा बड़ी चाल? इन खिलाड़ियों को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी!

जडेजा की पहली IPL टीम

रवींद्र जडेजा ने 2008 में मात्र 19 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में कदम रखा। राजस्थान ने उसी साल अपना पहला खिताब जीता। हालांकि, बाद में 2010 में अनुबंध संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के कारण उन्हें एक साल के लिए निलंबित किया गया। इसके बाद 2012 में जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए।

CSK में जडेजा का योगदान

जडेजा ने CSK द्वारा जीते गए पांच आईपीएल खिताबों में से तीन में अहम भूमिका निभाई। उन्हें 2022 में टीम की कप्तानी भी सौंपी गई थी, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने बीच सीज़न में ही यह पद छोड़ दिया। बाएं हाथ के ऑलराउंडर जडेजा को CSK ने आईपीएल 2025 के लिए 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 8 वेन्यू, जानें किन शहरों को मिली मेजबानी

IPL में उपलब्धियां

36 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने अब तक 254 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3,260 रन बनाए और 170 विकेट लिए। वह CSK के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, उनके ऊपर ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड है (154 विकेट)। 2023 के आईपीएल फाइनल में जडेजा ने अंतिम ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। उनका अनुभव और ऑलराउंड क्षमता उन्हें किसी भी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 November 2025, 2:55 PM IST