

यूके में फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को जल्द मिलेगा बिना विज्ञापन के एक्सपीरियंस। मेटा अब अपने यूजर्स को इन विज्ञापनों से छुटकारा पाने का विकल्प देने जा रही है। मेटा शुरू कर रहा पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल, जानिए कितना देना होगा शुल्क।
फेसबुक विज्ञापन बंद कैसे करें (Img: Google)
New Delhi: अगर आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बार-बार आने वाले विज्ञापनों से परेशान हैं, तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा अब अपने यूजर्स को इन विज्ञापनों से छुटकारा पाने का विकल्प देने जा रही है। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी होगी।
मेटा जल्द ही यूनाइटेड किंगडम (UK) में फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए एक पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू करने जा रहा है। इस मॉडल के तहत यूजर्स बिना विज्ञापन के दोनों प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सुविधा खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लाई जा रही है जो लगातार आने वाले विज्ञापनों से तंग आ चुके हैं और एक क्लीन व निर्बाध सोशल मीडिया अनुभव चाहते हैं।
मेटा सब्सक्रिप्शन सर्विस (Img: Google)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सेवा आने वाले कुछ हफ्तों में यूके में 18 वर्ष से अधिक उम्र के यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी। यूजर्स के पास दो विकल्प होंगे:
Tech Update: Meta ला रहा है WhatsApp में AI आधारित Quick Recap फीचर, जानें कैसे करेगा काम
मेटा का कहना है कि यह कदम यूजर्स को चॉइस देने के लिए उठाया गया है। यदि कोई यूजर फ्री में सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहता है, तो वह विज्ञापनों के साथ इस्तेमाल जारी रख सकता है। वहीं जिन्हें विज्ञापन नहीं देखना है, वे शुल्क देकर एक प्रीमियम अनुभव ले सकते हैं।
कंपनी ने यह भी बताया कि विज्ञापनों की वजह से यूके में छोटे व्यवसायों को काफी लाभ होता है और इसी विज्ञापन मॉडल के जरिए साल 2024 में 3 लाख से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं।
फिलहाल, यह पेड मॉडल सिर्फ यूके में लॉन्च हो रहा है, लेकिन यदि इसका रिस्पॉन्स सकारात्मक रहा, तो जल्द ही अन्य देशों में भी इसे लागू किया जा सकता है। भारत जैसे बड़े सोशल मीडिया मार्केट में यह कदम क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।