

मेरठ की एक महिला मीनाक्षी को ड्रोन वीडियो के जरिए अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। वीडियो उन्होंने अपने पति के कहने पर ट्रेंडिंग टॉपिक समझ कर बनाया था। FIR के बाद अब मीनाक्षी ने कहा कि वे अपनी गलती पर शर्मिंदा हैं और भविष्य में कभी ऐसा नहीं करेंगी।
मीनाक्षी का फाइल फोटो
Meerut News: मेरठ की रहने वाली मीनाक्षी हाल ही में उस समय चर्चा में आ गई, जब उन्होंने ड्रोन को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसे लेकर इलाके में अफवाह फैल गई। यह वीडियो 5 अगस्त को वायरल हुआ, जिसमें एक ड्रोन को उड़ते हुए दिखाया गया था और दावा किया गया कि कोई "ड्रोन चोर" इलाके में घूम रहा है। अफवाह के चलते पुलिस हरकत में आई और मीनाक्षी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें जमानत मिल गई।
पति के साथ मिलकर डराया था लोगों को
मीनाक्षी का कहना है कि यह वीडियो उन्होंने अपने पति रणवीर के कहने पर बनाया था। उनका दावा है कि वे दोनों मिलकर तय करते हैं कि किस टॉपिक पर वीडियो बनाया जाए और इस समय ड्रोन एक ट्रेंडिंग विषय था, इसलिए उन्होंने इसका ब्लॉग तैयार कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
“हमें नहीं पता था कि यह मजाक इतनी बड़ी मुसीबत बन जाएगा”
मीनाक्षी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “ड्रोन का वीडियो हसबैंड के कहने पर बनाया था। पिछले डेढ़ साल से मैं वीडियो बना रही हूं और मोबाइल से ही शूट करती हूं। हमें लगा था कि ट्रेंडिंग टॉपिक है तो वीडियो बनाएंगे, लेकिन हमें यह अंदाजा नहीं था कि एक छोटा सा वीडियो इतनी बड़ी परेशानी खड़ी कर देगा। FIR के बाद से हम दोनों काफी टेंशन में हैं। समझ नहीं आ रहा क्या करें, क्या नहीं करें।”
मूल रूप से खरखौदा की रहने वाली है मीनाक्षी
मीनाक्षी मूल रूप से मेरठ के खरखौदा की रहने वाली हैं। उन्होंने सरकारी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है। उनके पति रणवीर की साइकिल लॉक की दुकान है और दोनों सरस्वती लोक, माधवपुरम में रहते हैं। मीनाक्षी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली और यूपी पुलिस की परीक्षाएं भी दी थीं, लेकिन कुछ अंकों की कमी के कारण चयन नहीं हो सका।
“ड्रोन जाता दिखा तो बना लिया वीडियो”
मीनाक्षी ने आगे बताया, “करीब 15 दिन पहले हमने घर के पास सरस्वती लोक में एक ड्रोन उड़ते देखा था। तभी हमने एक छोटी सी वीडियो बना ली। बस उसी को ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर लिया। जब पुलिस ने संपर्क किया और डांटा, तब हमने वो वीडियो डिलीट कर दी।”
“अब कभी ऐसा नहीं करेंगे”
घटना के बाद मीनाक्षी खुद को काफी शर्मिंदा महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, “अब कभी ऐसा कुछ नहीं करेंगे। हमें नहीं पता था कि ड्रोन की वीडियो बनाने से इतनी बड़ी मुश्किल हो जाएगी। हमें बस ब्लॉग बनाना था, लेकिन अब समझ आ गया है कि इस तरह के विषयों पर सोच-समझकर ही कुछ पोस्ट करना चाहिए।”