क्या है ऑस्ट्रेलिया सरकार का नया फैसला, जिससे युवाओं पर पड़ेंगा साफ असर, पढ़ें पूरी खबर
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 16 साल से कम उम्र के किशोरों के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर पाबंदियों को और सख्त कर दिया है। यूट्यूब को भी अब उन प्लेटफॉर्म्स में शामिल कर लिया गया है जिन पर नाबालिगों की पहुंच को सीमित किया जाएगा। इस फैसले पर जहां कुछ मानवाधिकार संगठन सवाल उठा रहे हैं, वहीं सरकार का कहना है कि यह कदम बच्चों की डिजिटल सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।