

YouTube ने छोटे क्रिएटर्स को बढ़ावा देने के लिए एक कमाल का फीचर लॉन्च कर दिया है। यह फिचर फिलहाल 39 देशों में शुरू हुआ है। इस फिचर की मदद से हाइप लीडरबोर्ड पर जगह मिलेगी और छोटे क्रिएटर्स को ज्यादा दर्शक मिल सकेंगे।
यूट्यूब हाइप वीडियो फीचर (Img: Internet)
New Delhi: YouTube ने छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को बढ़ावा देने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है हाइप फीचर। यह फीचर फिलहाल दुनिया के 39 देशों में रोलआउट किया गया है, जिसमें भारत, जापान, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और इंडोनेशिया जैसे देश शामिल हैं। इस फीचर की पहली झलक 2023 के Made on YouTube इवेंट में देखने को मिली थी।
इस नए फीचर के तहत, YouTube पर अब हर वीडियो के नीचे लाइक बटन के पास एक नया हाइप बटन दिखाई देगा। इस बटन को दबाकर दर्शक उस वीडियो को हाइप कर सकेंगे यानी अपनी पसंद का इजहार कर सकेंगे। लेकिन यह सुविधा सिर्फ उन्हीं क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध होगी, जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 5 लाख से कम है।
इस फीचर के अंतर्गत, हर दर्शक को हर सप्ताह तीन वीडियो हाइप करने का मौका मिलेगा। हर हाइप के साथ कुछ प्वाइंट्स जुड़ेंगे, जो वीडियो को YouTube के हाइप लीडरबोर्ड पर ऊपर लाने में मदद करेंगे। जो यूजर्स वीडियो को हाइप करेंगे, उन्हें हाइप स्टार बैज दिया जाएगा, जो उनके समर्थन को दर्शाएगा। यह बैज उस वीडियो पर दिखाई देगा जिसे उन्होंने हाइप किया है।
यूट्यूब हाइप वीडियो फीचर (Img: Internet)
यूज़र्स के लिए YouTube पर एक नया फिल्टर भी पेश किया जाएगा, जिससे वे केवल वही वीडियो देख सकेंगे जिन्हें उन्होंने या दूसरों ने हाइप किया है। इससे छोटे क्रिएटर्स को और ज्यादा एक्सपोज़र मिलेगा, और उनके वीडियो ज्यादा दर्शकों तक पहुंच पाएंगे।
YouTube इस फीचर को सिर्फ दर्शकों की भागीदारी तक ही सीमित नहीं रखना चाहता। कंपनी आगे चलकर हाइप को मोनेटाइज करने की योजना भी बना रही है। यानी, क्रिएटर्स भविष्य में पैसे देकर अपने वीडियो के लिए अतिरिक्त हाइप खरीद सकेंगे। इसके अलावा, YouTube कुछ विशेष कैटेगरी जैसे गेमिंग, फैशन, और स्टाइल के लिए अलग-अलग हाइप लीडरबोर्ड भी लॉन्च करने पर विचार कर रहा है।
YouTube का यह नया फीचर छोटे क्रिएटर्स को समान अवसर देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे ना सिर्फ उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि वे कम सब्सक्राइबर बेस के बावजूद ज्यादा दर्शकों तक पहुँचने में सक्षम हो पाएंगे।