Google Pixel 10 का कमाल: बिना इंटरनेट भी चलेगी WhatsApp कॉल, यूज़र्स हुए हैरान

Google ने Pixel 10 सीरीज पेश कर दी है। इस बार सबसे बड़ा बदलाव WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल के लिए सैटेलाइट नेटवर्क सपोर्ट है। यह फीचर 28 अगस्त से उपलब्ध होगा। जानें इसके फायदे, शर्तें और Pixel Watch 4 में मिलने वाले नए अपग्रेड्स के बारे में।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 August 2025, 1:13 PM IST
google-preferred

New Delhi: टेक जगत में Google ने अपनी नई Pixel 10 सीरीज पेश कर दी है और इस बार कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। हालांकि जो फीचर सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह है WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल के लिए सैटेलाइट नेटवर्क सपोर्ट। इसका मतलब है कि अब अगर आपके पास मोबाइल नेटवर्क या वाई-फाई उपलब्ध नहीं है, तब भी आप WhatsApp पर कॉल कर सकेंगे। यह फीचर आने वाले समय में स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।

कब से उपलब्ध होगा नया फीचर?

Google ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर जानकारी दी कि सैटेलाइट-बेस्ड WhatsApp कॉलिंग फीचर 28 अगस्त से यूज़र्स को मिलेगा। इसी दिन Pixel 10 सीरीज की पहली बिक्री भी शुरू होगी। जैसे ही यह फीचर एक्टिवेट किया जाएगा, फोन की स्टेटस बार में सैटेलाइट का आइकन दिखाई देगा, जो यह बताएगा कि कॉल सैटेलाइट नेटवर्क पर हो रही है।

फीचर की शर्तें और सीमाएं

Google ने साफ किया है कि WhatsApp पर सैटेलाइट कॉलिंग अभी केवल चुनिंदा नेटवर्क कैरियर्स के साथ ही काम करेगी। इसके अलावा, इस सेवा के लिए अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ सकता है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि फिलहाल यह सुविधा केवल कॉलिंग तक सीमित रहेगी या फिर मैसेजिंग भी सैटेलाइट के जरिए संभव होगी।

Apple से अलग Google की बढ़त

सैटेलाइट फीचर की बात करें तो Apple पहले ही अपने iPhones में यह सुविधा दे रहा है। हालांकि Apple का यह फीचर केवल इमरजेंसी टेक्स्ट मैसेज तक सीमित है। वहीं, Google का यह कदम यूज़र्स को सीधे WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल करने का विकल्प देता है, जो इसे कहीं आगे खड़ा करता है। खासकर उन इलाकों में जहां नेटवर्क पूरी तरह गायब हो जाता है, यह फीचर बेहद उपयोगी साबित होगा।

स्मार्टवॉच में भी सैटेलाइट सपोर्ट

सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि Google ने अपनी Pixel Watch 4 LTE मॉडल्स में भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा दी है। यह इसे दुनिया की पहली ऐसी स्मार्टवॉच बना देता है जो सीधे सैटेलाइट से जुड़ सकती है। इस वॉच में Snapdragon W5 Gen 2 चिपसेट दिया गया है, जिससे यह आपातकालीन संदेश भेजने और बेहतर कनेक्टिविटी देने में सक्षम होगी।

Samsung Galaxy S25 Ultra से मुकाबला

Google Pixel 10 सीरीज को मार्केट में सीधी टक्कर Samsung Galaxy S25 Ultra से मिलने वाली है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में Snapdragon 8 Elite "For Galaxy" प्रोसेसर, 6.8-इंच Dynamic AMOLED डिस्प्ले और 200MP का कैमरा जैसे हाई-एंड फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा 5,000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट इसे प्रीमियम सेगमेंट का दमदार विकल्प बनाता है।

कनेक्टिविटी के नए दौर की शुरुआत

Google Pixel 10 सीरीज का लॉन्च सिर्फ स्मार्टफोन इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि कनेक्टिविटी के नए दौर की शुरुआत भी माना जा रहा है। WhatsApp कॉलिंग के लिए सैटेलाइट सपोर्ट और Pixel Watch 4 में नया अपग्रेड इसे एक अनोखा प्रोडक्ट बनाते हैं। अब देखना होगा कि भारतीय बाजार में यह सीरीज यूज़र्स की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 August 2025, 1:13 PM IST