Tech News: Apple का नया सरप्राइज, सितंबर में इस डेट पर लॉन्च होगा iPhone 17 सीरीज

टेक दिग्गज ऐप्पल सितंबर में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की एक गलती से लॉन्च डेट लीक हो गई है। इस बार चार नए मॉडल पेश होंगे जिनमें iPhone 17 Air भी शामिल होगा, जो कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोन बताया जा रहा है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 August 2025, 12:51 PM IST
google-preferred

New Delhi: टेक दिग्गज Apple हर साल की तरह इस बार भी सितंबर में अपनी नई iPhone सीरीज पेश करने जा रही है। हालांकि, इस बार लॉन्च डेट का खुलासा कंपनी की ही एक गलती से हो गया। दरअसल, ऐप्पल ने अपने Apple TV App पर गलती से एक इवेंट इनवाइट पोस्ट कर दिया था, जिसमें नई iPhone सीरीज की लॉन्च डेट दर्ज थी। कुछ ही देर बाद कंपनी ने इस पोस्ट को हटा दिया, लेकिन तब तक जानकारी सामने आ चुकी थी।

कब होगा लॉन्च इवेंट?

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, ऐप्पल 9 सितंबर 2025 को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आमतौर पर Apple अगस्त के अंत तक अपने इवेंट की तारीख का ऐलान करता है, ऐसे में यह गलती भी हो सकती है या फिर कंपनी की एक रणनीति।

चार नए मॉडल होंगे लॉन्च

रिपोर्ट्स और लीक्स से पता चला है कि Apple इस बार अपनी लाइनअप में चार मॉडल पेश करेगा। इनमें शामिल होंगे:

  • iPhone 17
  • iPhone 17 Air
  • iPhone 17 Pro
  • iPhone 17 Pro Max

इनके अलावा, इवेंट में Apple Watch और नेक्स्ट जेन AirPods की भी लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है।

iPhone 17 Air लेगा Plus मॉडल की जगह

पिछली सीरीज में जहां Apple ने Plus मॉडल पेश किया था, इस बार उसकी जगह iPhone 17 Air लॉन्च होगा। इसे अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी ने "Air" ब्रांडिंग का इस्तेमाल पतले और हल्के डिज़ाइन को हाईलाइट करने के लिए किया है।

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि iPhone 17 Air की कीमत Plus मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 94,900 रुपये हो सकती है।

इवेंट से क्या उम्मीदें?

Apple का सितंबर लॉन्च इवेंट हमेशा टेक वर्ल्ड के लिए बड़ा आकर्षण होता है। हर साल नई iPhone सीरीज के साथ कंपनी अपने दूसरे प्रोडक्ट्स भी पेश करती है। इस बार भी उम्मीद है कि iPhone 17 लाइनअप के अलावा नए फीचर्स से लैस Apple Watch Series 11 और अपग्रेडेड AirPods की झलक देखने को मिलेगी।

क्यों खास है यह लॉन्च?

iPhone 17 सीरीज खास इसलिए भी है क्योंकि कंपनी अपने प्रोडक्शन बेस का बड़ा हिस्सा अब भारत जैसे देशों में शिफ्ट कर रही है। ऐसे में भारतीय बाजार में इस सीरीज को लेकर काफी उत्साह है। साथ ही, iPhone 17 Air का डिज़ाइन और परफॉर्मेंस कंपनी की लाइनअप में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 August 2025, 12:51 PM IST