Plus मॉडल की जगह लेगा iPhone 17 Air, Pro Max के मुकाबले होगा हल्का और स्लिम; जानें कीमत

Apple अगले महीने iPhone 17 Air लॉन्च करने जा रहा है, जो Pro और Pro Max के बीच एक नया विकल्प होगा। इसमें 6.6-इंच डिस्प्ले और पतला डिजाइन मिलेगा। यह मॉडल प्लस वेरिएंट को रिप्लेस करेगा और यूजर्स को ज्यादा स्टाइल और पोर्टेबिलिटी देगा।

Updated : 13 August 2025, 4:46 PM IST
google-preferred

New Delhi: Apple इस साल सितंबर 2025 में अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें कंपनी एक बिल्कुल नया मॉडल iPhone 17 Air पेश करने की तैयारी में है। यह नया फोन iPhone 16 Plus की जगह लेगा और एक प्रीमियम, लेकिन हल्का और स्लिम विकल्प के रूप में आएगा, जो iPhone 17 Pro और Pro Max के बीच की कैटेगरी को पूरा करेगा।

6.6-इंच डिस्प्ले और स्टाइलिश लुक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Air में 6.6-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। यह iPhone 17 Pro के 6.3-इंच और Pro Max के 6.9-इंच के स्क्रीन साइज के बीच का विकल्प होगा। वहीं, iPhone 17 का बेस वर्जन 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ ही आएगा। टिपस्टर Majin Bu द्वारा शेयर किए गए स्क्रीन प्रोटेक्टर की तस्वीरों से पता चलता है कि यह मॉडल काफी पतला और हल्का होगा, जो इसे अब तक के सबसे स्टाइलिश iPhone में शामिल कर सकता है।

Plus मॉडल को कहेंगे अलविदा

Apple ने iPhone 14 Plus, 15 Plus और 16 Plus जैसे मॉडलों में 6.7-इंच डिस्प्ले दिया था। लेकिन अब कंपनी ने प्लस मॉडल को हटाकर "Air" नामक नया विकल्प लाने का फैसला किया है। इसका मकसद अपने प्रोडक्ट लाइनअप को अधिक फोकस्ड और यूज़र-सेंट्रिक बनाना है।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

किनके लिए है iPhone 17 Air?

iPhone 17 Air उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो बड़ी स्क्रीन चाहते हैं लेकिन Pro Max जैसा भारी और बड़ा फोन नहीं। इसका स्लिम प्रोफाइल, हल्का वजन और वाइड डिस्प्ले इसे एक परफेक्ट बैलेंस बनाता है, जो उपयोगकर्ताओं को प्रीमियम अनुभव के साथ बेहतर पोर्टेबिलिटी भी देगा।

पूरी iPhone 17 सीरीज में क्या है खास?

iPhone 17 सीरीज इस बार चार वेरिएंट्स में आएगी और सभी का डिस्प्ले साइज पहले ही लीक हो चुका है।

iPhone 17- 6.1 इंच

iPhone 17 Pro- 6.3 इंच

iPhone 17 Air- 6.6 इंच

iPhone 17 Pro Max- 6.9 इंच

इसके अलावा, यह भी खबर है कि Apple 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है, जिसमें 7.58-इंच का इनर डिस्प्ले होगा। इससे साफ है कि Apple आने वाले समय में यूज़र्स को डिस्प्ले साइज और डिजाइन के मामले में और अधिक विविधता और विकल्प देने जा रहा है।

Vivo भी तैयार नए मॉडल के साथ

iPhone 17 Air की लॉन्चिंग के बीच Vivo भी अपने नए फोन Vivo Y400 को पेश करने जा रहा है, जो हाल ही में लॉन्च हुए Y400 Pro का बेस वर्जन होगा। यह फोन ग्लैम व्हाइट और ऑलिव ग्रीन जैसे दो आकर्षक रंगों में आएगा और इसमें Snapdragon चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 6,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 August 2025, 4:46 PM IST