iPhone 17, 17 Air, 17 Pro और Pro Max के साथ नई Apple Watch भी हो सकती है लॉन्च
Apple की गलती से iPhone 17 Series की लॉन्च डेट लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी सितंबर में इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें iPhone 17 के साथ नई Apple Watch भी लॉन्च होगी। फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।