हिंदी
एपल की इस साल लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज का सबसे किफायती मॉडल iPhone 17 अब महंगा हो सकता है। इसका दावा जाने-माने टिप्सटर योगेश बराड़ ने किया है। उन्होंने अपने नवीनतम X पोस्ट में जानकारी दी है।


टिप्सटर योगेश बराड़ ने जानकारी में बताया कि भारत में iPhone 17 की कीमत में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी संभव है। यह बढ़ोतरी स्टॉक की कमी और बाजार में बढ़ती मांग की वजह से होने की संभावना बताई जा रही है। (सोर्स- गूगल)



टिप्सटर के अनुसार, नई संभावित कीमत 89,990 रुपये हो सकती है। हालांकि बैंक ऑफर्स और कार्ड डिस्काउंट अलग से लागू होंगे। यह स्थिति उपभोक्ताओं के लिए चौंकाने वाली हो सकती है, क्योंकि आमतौर पर किसी भी स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद कीमतों में कमी आती है। (सोर्स- गूगल)



योगेश बराड़ ने X (पूर्व Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एपल भारत में iPhone 17 की कीमत बढ़ाने की तैयारी में है। उनके अनुसार बाजार में इस मॉडल का स्टॉक कम है जबकि मांग लगातार बढ़ रही है। इस वजह से कीमत में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। (सोर्स- गूगल)



टेक मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि इस साल Plus मॉडल लॉन्च न करने की वजह से iPhone 17 की डिमांड और ज्यादा बढ़ गई है। यही वजह है कि iPhone 17 को लेकर बिक्री का दबाव अधिक बना हुआ है और सप्लाई सीमित दिखाई दे रही है। (सोर्स- गूगल)



iPhone 17 को इस साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये (256GB मॉडल) थी। वहीं 512GB वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये रखी गई थी। (सोर्स- गूगल)



इस साल लॉन्च की गई iPhone 17 सीरीज में iPhone Air, iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल शामिल थे। iPhone 17 Plus मॉडल के न आने से खरीदारों ने iPhone 17 को प्राथमिकता दी, जिससे इसकी डिमांड बढ़ती चली गई। (सोर्स- गूगल)
