हिंदी
Hamirpur में शादी डॉट कॉम से जुड़े युवक-युवती का रिश्ता रिंग सेरेमनी से पहले iPhone 17 की मांग और दहेज आरोपों के चलते विवाद में बदल गया। पुलिस की मध्यस्थता के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया।
Symbolic Photo
Hamirpur: ऑनलाइन रिश्तों की दुनिया में प्यार, भरोसा और भविष्य के सपने अक्सर एक क्लिक पर जुड़ जाते हैं, लेकिन हमीरपुर में ऐसा ही एक रिश्ता उस वक्त विवाद में बदल गया, जब रिंग सेरेमनी से पहले आईफोन 17 की मांग सामने आ गई। शादी डॉट कॉम के जरिए जुड़े युवक को शायद अंदाजा भी नहीं था कि शादी का सपना पुलिस चौकी तक पहुंच जाएगा और नए साल की शुरुआत अलग राहों के साथ होगी।
शादी डॉट कॉम से शुरू हुई कहानी
कानपुर निवासी आशीष श्रीवास्तव इवेंट एंकरिंग का काम करते हैं। करीब डेढ़ साल पहले उनकी पहचान शादी डॉट कॉम एप के माध्यम से हमीरपुर की एक युवती से हुई। बातचीत बढ़ी, पसंद बनी और फिर दोनों परिवारों की मुलाकात भी हुई। रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी की शुरुआती रस्में भी अदा की गई, जिससे दोनों का रिश्ता समाजिक रूप से मजबूत होता दिखा।
घूमना-फिरना और सात फेरों का फैसला
इस दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आए। साथ में कई जगहों पर घूमना-फिरना हुआ, हिल स्टेशनों की यात्राएं की गई और भविष्य को लेकर सपने बुने गए। दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवनसाथी चुनने का फैसला कर लिया और रिंग सेरेमनी की तारीख भी तय कर दी गई।
iPhone 17 की मांग से बिगड़े रिश्ते
युवक का आरोप है कि जैसे ही बीते नवंबर में रिंग सेरेमनी की तारीख तय हुई, युवती आईफोन 17 दिलाने की मांग को लेकर अड़ गई। युवक ने जब असमर्थता जताई तो रिश्ते में खटास आने लगी। बातचीत कम होती गई, दूरियां बढ़ीं और अंत में दोनों ने एक-दूसरे के नंबर तक ब्लॉक कर दिए।
कोतवाली तक पहुंचा मामला
रिश्ते में बढ़ते तनाव के बाद नाराज युवती कोतवाली पहुंच गई और युवक के खिलाफ शादी से पहले दहेज की मांग समेत गंभीर आरोप लगाए। युवक ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल के रिश्ते में वह करीब तीन लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर चुका है। युवती के महंगे शौक और लगातार पैसों की मांग ने उसका शादी करने का मन बदल दिया।
पुलिस की मध्यस्थता, नए साल में नई राह
मामला बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत कराई। सुलह समझौते के बाद दोनों ने नए साल पर अपनी-अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया। कोतवाली अपराध निरीक्षक देवेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों की मुलाकात शादी डॉट कॉम एप के जरिए हुई थी और फिलहाल आपसी सहमति से मामला निपटा लिया गया है।