WhatsApp का नया अपडेट: iOS और Android यूज़र्स के लिए आएंगे धमाकेदार फीचर्स, चैटिंग और कॉलिंग होगी और आसान

WhatsApp जल्द ही iOS और Android यूज़र्स के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च करने वाला है। इसमें वॉइसमेल जैसा कॉलिंग फीचर, आसान बग रिपोर्टिंग, स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन, Instagram वेरिफिकेशन लिंक और नया इमोजी पैनल शामिल हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 August 2025, 9:47 AM IST
google-preferred

New Delhi: WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है और कंपनी लगातार नए फीचर्स जोड़कर यूज़र्स का अनुभव बेहतर बनाती रहती है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp अब iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स पर कुछ बड़े बदलाव करने जा रहा है। इन अपडेट्स से चैटिंग और कॉलिंग का अनुभव और भी आसान और मजेदार हो जाएगा।

iOS पर मिलेगा वॉइसमेल जैसा फीचर

iOS यूज़र्स को जल्द ही एक नया फीचर मिलने वाला है जो बिल्कुल voicemail जैसा होगा। अगर आपकी WhatsApp कॉल रिसीव नहीं होती है तो कॉल स्क्रीन पर तुरंत वॉइस मैसेज भेजने का विकल्प मिलेगा। यह मैसेज सीधे चैट में सेव हो जाएगा ताकि सामने वाला जान सके कि आपने किसलिए कॉल किया था। यह फीचर कॉलिंग को और स्मार्ट बनाएगा।

Android पर बग रिपोर्ट करना होगा आसान

Android यूज़र्स के लिए WhatsApp बग रिपोर्ट करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना रहा है। पहले लंबा टेक्स्ट लिखना और स्क्रीनशॉट भेजना जरूरी होता था, लेकिन अब सिर्फ एक टैप से सपोर्ट चैट खुल जाएगी। यह चैट वेरिफाइड होगी और सुरक्षित भी। शुरुआत में AI से जवाब मिलेंगे और ज़रूरत पड़ने पर केस को ह्यूमन एजेंट तक भेजा जा सकेगा।

WhatsApp Business Tips: अब सिर्फ चैटिंग ही नहीं, व्हाट्सएप से करें कमाई भी; जानिए घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके

स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन

iOS पर लंबे मैसेज से सिर्फ ज़रूरी हिस्सा कॉपी करना अब बेहद आसान होगा। पहले पूरे मैसेज को सिलेक्ट करना पड़ता था, लेकिन नए अपडेट के बाद यूज़र्स सिर्फ उसी शब्द या वाक्य को कॉपी कर सकेंगे जिसकी उन्हें जरूरत हो। यह चैटिंग को तेज और सुविधाजनक बना देगा।

Many new and smart features in WhatsApp update

WhatsApp अपडेट में आए कई नए और स्मार्ट फीचर्स

Instagram लिंक से बढ़ेगी प्रोफाइल की विश्वसनीयता

Meta अब अपने प्लेटफॉर्म्स को और मजबूती से जोड़ रहा है। iOS यूज़र्स जल्द ही अपने WhatsApp प्रोफाइल पर वेरिफाइड Instagram लिंक जोड़ पाएंगे। प्रोफाइल पर सोशल आइकन के साथ लिंक दिखेगा जिससे दूसरे यूज़र्स को भरोसा होगा कि यह आपका असली अकाउंट है।

Tech News: WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी; तीन नए जबरदस्त फीचर्स हुए लॉन्च, अब बातचीत होगी और भी मजेदार

नया इमोजी पैनल

इमोजी चैटिंग का अहम हिस्सा हैं और WhatsApp इन्हें और बेहतर बनाने जा रहा है। iOS यूज़र्स को अब नया और क्लीन डिज़ाइन वाला इमोजी रिएक्शन पैनल मिलेगा। इसमें यह भी दिखेगा कि कौन-से इमोजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुए हैं। यह अपडेट Android डिज़ाइन से मेल खाएगा ताकि दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एक जैसा अनुभव मिले।

पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित

WhatsApp के ये नए फीचर्स यूज़र्स के लिए चैटिंग और कॉलिंग को पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाएंगे। वॉइस मैसेजिंग से कॉलिंग स्मार्ट होगी, बग रिपोर्टिंग आसान होने से तुरंत मदद मिलेगी, स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन से समय बचेगा, Instagram वेरिफिकेशन से अकाउंट सुरक्षित होगा और नया इमोजी पैनल चैटिंग को मजेदार बना देगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 August 2025, 9:47 AM IST