Tech News: WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी; तीन नए जबरदस्त फीचर्स हुए लॉन्च, अब बातचीत होगी और भी मजेदार

WhatsApp ने वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए तीन बड़े फीचर्स पेश किए हैं। अब यूजर्स कॉल शेड्यूल कर सकते हैं, वीडियो कॉल के दौरान रिएक्शन दे सकते हैं और कॉल मैनेजमेंट को पहले से बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं। जानें क्या हैं ये नए फीचर्स और कैसे देंगे ये आपको नया एक्सपीरियंस।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 August 2025, 8:12 AM IST
google-preferred

New Delhi: व्हाट्सऐप (WhatsApp) आज केवल चैटिंग का माध्यम नहीं रह गया है, बल्कि यह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है। खासकर मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मेटा (Meta) की यह ऐप दुनियाभर में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। अब WhatsApp ने कॉलिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर और स्मार्ट बनाने के लिए तीन नए फीचर्स जारी किए हैं, जिन्हें धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।

1. शेड्यूल कॉल्स फीचर

अब यूजर्स व्हाट्सऐप पर ग्रुप कॉल्स को पहले से शेड्यूल कर सकेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपको किसी दिन या समय पर ग्रुप कॉल करनी है, तो आप पहले से उस कॉल का शेड्यूल बना सकते हैं और ग्रुप में शामिल लोगों को नोटिफिकेशन के जरिए इसकी जानकारी दे सकते हैं। यह फीचर खासकर प्रोफेशनल कॉल्स और ऑनलाइन मीटिंग्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

2. इन-कॉल इंटरेक्शन टूल्स

इस फीचर के जरिए अब यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी बात या रिएक्शन आसानी से जाहिर कर सकते हैं। जैसे, अगर किसी यूजर को कुछ कहना है, तो वह ‘हाथ उठाने’ वाला आइकन दबाकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकता है। इसके अलावा कॉल में बिना किसी की बात काटे इमोजी या अन्य विजुअल रिएक्शन्स दिए जा सकते हैं। इससे बातचीत अधिक इंटरएक्टिव और व्यवस्थित हो जाएगी।

whatsapp new features

व्हाट्सऐप नए फीचर्स

3. नया कॉल मैनेजमेंट सिस्टम

WhatsApp ने कॉल टैब को भी पूरी तरह से रीडिज़ाइन कर दिया है। अब यूजर्स को अपकमिंग कॉल्स, कॉल में शामिल होने वाले लोगों की जानकारी और कॉल लिंक्स को शेयर करने का बेहतर और स्पष्ट इंटरफेस मिलेगा। जब कोई शेयर किए गए लिंक से कॉल जॉइन करता है, तो कॉल करने वाले व्यक्ति को इसकी सूचना भी मिल जाएगी। यह फीचर खासकर बड़ी मीटिंग्स या ऑनलाइन क्लासेस के लिए बेहद सहायक है।

WhatsApp की बड़ी रणनीति

WhatsApp द्वारा पेश किए गए ये तीन फीचर्स न केवल पर्सनल कॉलिंग को बेहतर बनाएंगे, बल्कि कंपनी को गूगल मीट (Google Meet), जूम (Zoom) और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) जैसे बड़े वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म्स की टक्कर देने में भी सक्षम बनाएंगे। अब WhatsApp केवल चैटिंग ऐप नहीं रह गया है, बल्कि यह एक मजबूत वीडियो कम्युनिकेशन टूल के रूप में उभर रहा है।

Location :