WhatsApp Update: व्हाट्सऐप ला रहा नया मोशन फोटो फीचर; अब फोटो के साथ कैद होंगे आवाज़ और पल, जानें कब होगा लॉन्च
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक नया, इनोवेटिव और मज़ेदार फीचर लाने की तैयारी में है मोशन फोटो। यह फीचर बीटा वर्ज़न में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इससे यूज़र्स फोटो में न सिर्फ उस पल को, बल्कि उससे पहले और बाद के क्षणों को भी कैप्चर कर सकेंगे, वह भी ऑडियो के साथ।