

व्हाट्सएप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर लेकर आ रहा है। डाइनामइट न्यूज़ की रिपोर्ट में क्या है ये खास फिचर
व्हाट्सएप
नई दिल्ली: लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर लेकर आ रहा है। अब यूजर्स को अपने फोन पर ऑटोमैटिकली डाउनलोड होने वाली फोटो और वीडियो की क्वालिटी को खुद चुनने का विकल्प मिलेगा। यह फीचर WhatsApp Beta for Android वर्जन 2.25.18.11 में देखा गया है और फिलहाल यह बीटा टेस्टिंग स्टेज में है।
क्या है नया फीचर?
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि फोटो या वीडियो स्टैंडर्ड क्वालिटी में डाउनलोड हो या HD क्वालिटी में। इसके लिए यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे।
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.18.11: what's new?
WhatsApp is rolling out a feature to choose the quality for downloaded photos and videos, and it's available to some beta testers!https://t.co/vczyUfYlBM pic.twitter.com/HfV5apzWuq
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 6, 2025
इस विकल्प तक पहुंचने के लिए यूजर को जाना होगा:
Settings > Storage and data > Auto-download quality
यहां दो विकल्प मिलेंगे:
Standard Quality – इसमें फाइल कंप्रेस होती है, जिससे डाटा की खपत कम होती है और डिवाइस में भी कम स्टोरेज लेती है।
HD Quality – इसमें मीडिया की असली डिटेल और रिजोल्यूशन बना रहता है, लेकिन इसके लिए ज्यादा डाटा और स्टोरेज की जरूरत होती है।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
जब यूजर स्टैंडर्ड क्वालिटी चुनता है, तो व्हाट्सएप उस फॉर्मेट में मीडिया फाइल्स को ऑटोमैटिक डाउनलोड करेगा। हालांकि, अगर यूजर चाहे तो HD वर्जन को मैन्युअली डाउनलोड कर सकता है।
यह फीचर व्हाट्सएप के नए डुअल-अपलोड सिस्टम पर आधारित है, जिसमें भेजने वाला फोटो या वीडियो की दोनों क्वालिटी (स्टैंडर्ड और HD) सर्वर पर अपलोड करता है। रिसीवर के फोन पर वही क्वालिटी डाउनलोड होती है, जो उसने सेटिंग्स में प्रीफर की हो।
फिलहाल किन्हें मिलेगा फायदा?
यह फीचर अभी केवल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है जो Google Play Beta प्रोग्राम के तहत रजिस्टर्ड हैं। आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। यह फीचर विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए उपयोगी है जो डेटा सेविंग मोड में रहते हैं या जिनके डिवाइस में कम स्टोरेज स्पेस होता है।
iOS यूजर्स को कब मिलेगा फायदा?
Meta ने इसी साल अप्रैल में iOS यूजर्स के लिए इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी, लेकिन अब तक यह सभी iOS यूजर्स के लिए सार्वजनिक रूप से लॉन्च नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि एंड्रॉयड पर इसका रोलआउट सफल रहने के बाद iOS पर भी यह फीचर जल्द आ सकता है।