

Instagram ने भारत में चुपचाप ‘Friend Map’ नामक नया फीचर लॉन्च किया है, जो यूज़र्स को अपने दोस्तों के साथ रियल-टाइम लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है। हालांकि यह फीचर ऑफ़लाइन कनेक्शन बढ़ाने का दावा करता है, लेकिन इससे जुड़ी प्राइवेसी और सेफ्टी को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।
इंस्टाग्राम रियल-टाइम लोकेशन शेयरिंग फीचर (Img: Google)
New Delhi: Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने भारत में अपना नया फीचर Friend Map लॉन्च कर दिया है। यह फीचर यूज़र्स को उनके दोस्तों की रियल-टाइम लोकेशन देखने, मीटिंग्स प्लान करने और नए हैंगआउट स्पॉट्स खोजने की सुविधा देता है। यह फीचर काफी हद तक Snapchat के Snap Map जैसा है, लेकिन इसका उद्देश्य सोशल इंटरैक्शन को बढ़ावा देना है।
क्या है Friend Map फीचर?
Instagram का Friend Map एक इंटरैक्टिव लोकेशन-शेयरिंग टूल है जिसे खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने दोस्तों के साथ ऑफ़लाइन मिलना-जुलना पसंद करते हैं। यह फीचर आपको यह देखने देता है कि आपके दोस्त वर्तमान में कहां हैं बशर्ते उन्होंने अपनी लोकेशन शेयरिंग ऑन कर रखी हो।
1. Repost posts you love so your besties can enjoy them too 🔁❣️ pic.twitter.com/Wq2JEkOC6x
— Instagram (@instagram) August 6, 2025
Friend Map के मुख्य फीचर्स
कैसे करें इस्तेमाल?
यह फीचर अभी सीमित देशों में टेस्टिंग के रूप में शुरू किया गया है, जिसमें भारत भी शामिल है। यह डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहता है और केवल यूज़र की अनुमति पर ही सक्रिय होता है।
क्या हैं इसके फायदे?
लेकिन क्या है खतरा?
हालांकि Friend Map को सोशल कनेक्शन के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है, लेकिन साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स इसे लेकर चिंता जता रहे हैं।
Meta का विज़न क्या है?
Meta अब Instagram को केवल एक फोटो-शेयरिंग ऐप न मानकर एक रियल-लाइफ सोशल हब बनाने की दिशा में काम कर रहा है। Friend Map जैसे फीचर्स यूज़र्स के व्यवहार और मूवमेंट को ट्रैक कर उन्हें ज्यादा टारगेटेड विज्ञापन दिखाने में मदद कर सकते हैं।
No related posts found.