Tech News: आ गया Instagram का नया फीचर, दोस्तों की लोकेशन अब दिखेगी Live; जानें कैसे करेगा काम

Instagram ने भारत में चुपचाप ‘Friend Map’ नामक नया फीचर लॉन्च किया है, जो यूज़र्स को अपने दोस्तों के साथ रियल-टाइम लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है। हालांकि यह फीचर ऑफ़लाइन कनेक्शन बढ़ाने का दावा करता है, लेकिन इससे जुड़ी प्राइवेसी और सेफ्टी को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 August 2025, 1:38 PM IST
google-preferred

New Delhi: Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने भारत में अपना नया फीचर Friend Map लॉन्च कर दिया है। यह फीचर यूज़र्स को उनके दोस्तों की रियल-टाइम लोकेशन देखने, मीटिंग्स प्लान करने और नए हैंगआउट स्पॉट्स खोजने की सुविधा देता है। यह फीचर काफी हद तक Snapchat के Snap Map जैसा है, लेकिन इसका उद्देश्य सोशल इंटरैक्शन को बढ़ावा देना है।

क्या है Friend Map फीचर?

Instagram का Friend Map एक इंटरैक्टिव लोकेशन-शेयरिंग टूल है जिसे खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने दोस्तों के साथ ऑफ़लाइन मिलना-जुलना पसंद करते हैं। यह फीचर आपको यह देखने देता है कि आपके दोस्त वर्तमान में कहां हैं बशर्ते उन्होंने अपनी लोकेशन शेयरिंग ऑन कर रखी हो।

Friend Map के मुख्य फीचर्स

  • रियल-टाइम लोकेशन शेयरिंग: यूज़र तभी दिखाई देंगे जब वे इस फीचर को सक्रिय करें।
  • लोकेशन हिस्ट्री: ऐप यूज़र की पिछली गतिविधियों को स्टोर करता है, जिससे मूवमेंट पैटर्न और पसंदीदा स्थानों का पता लगाया जा सकता है।
  • Meta इंटीग्रेशन: यह फीचर Facebook और Messenger जैसे अन्य Meta प्लेटफॉर्म्स के डेटा से भी जुड़ा हो सकता है।
  • इंटरएक्टिव मैप: यूज़र Map पर अपने दोस्तों को देख सकते हैं, लोकेशन टैग कर सकते हैं और मीटअप की योजना बना सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • Instagram खोलें और Messages सेक्शन में जाएं।
  • वहां आपको Friend Map फीचर दिखाई देगा।
  • लोकेशन शेयरिंग सेटिंग्स में जाकर तय करें कि आपकी लोकेशन कौन देख सकता है।
  • चाहें तो पूरी तरह से फीचर बंद भी कर सकते हैं।

यह फीचर अभी सीमित देशों में टेस्टिंग के रूप में शुरू किया गया है, जिसमें भारत भी शामिल है। यह डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहता है और केवल यूज़र की अनुमति पर ही सक्रिय होता है।

क्या हैं इसके फायदे?

  • दोस्तों से अचानक मिलने का मौका
  • नए हैंगआउट स्पॉट्स की खोज
  • सोशल इंटरैक्शन को बढ़ावा
  • मीटिंग्स और इवेंट्स को प्लान करने में सुविधा

लेकिन क्या है खतरा?

हालांकि Friend Map को सोशल कनेक्शन के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है, लेकिन साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स इसे लेकर चिंता जता रहे हैं।

  • स्टॉकिंग का खतरा: कोई भी फॉलोअर जिसे आपने एक्सेस दिया हो, आपकी मूवमेंट को ट्रैक कर सकता है।
  • डिजिटल शोषण: डेटा का इस्तेमाल टारगेटेड विज्ञापन या स्कैम में हो सकता है।
  • डेटा लीक की संभावना: Meta का डेटा लीक इतिहास इसे और भी संवेदनशील बनाता है।
  • एन्क्रिप्शन की कमी: लोकेशन डेटा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है, जिससे संभावित रिस्क बढ़ जाते हैं।

Meta का विज़न क्या है?

Meta अब Instagram को केवल एक फोटो-शेयरिंग ऐप न मानकर एक रियल-लाइफ सोशल हब बनाने की दिशा में काम कर रहा है। Friend Map जैसे फीचर्स यूज़र्स के व्यवहार और मूवमेंट को ट्रैक कर उन्हें ज्यादा टारगेटेड विज्ञापन दिखाने में मदद कर सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 August 2025, 1:38 PM IST

Related News

No related posts found.