Maharajganj Theft: चोरों ने फिर दिखाई हिमाकत, पंचायत भवन से सोलर पैनल चोरी

कोल्हुई थाना क्षेत्र में पंचायत भवन से सोलर पैनल चोरी का मामला सामने आया है, जहां पंचायत भवन परिसर में लगे दो कीमती सोलर पैनल चोरी हो गए। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में स्ट्रीट लाइट न होने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 December 2025, 5:22 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी संपत्ति पर चोरों की नजर लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला कोल्हुई थाना क्षेत्र के करेला अजगरहा गांव का है, जहां पंचायत भवन परिसर में लगे दो कीमती सोलर पैनल चोरी हो गए। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

ग्राम प्रधान ने दर्ज कराई शिकायत

गांव के ग्राम प्रधान ने कोल्हुई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि पंचायत भवन के ऊपर लगे दो सोलर पैनल अज्ञात चोरों ने चुरा लिए। ये पैनल सरकारी योजना के तहत लगाए गए थे। प्रधान ने बताया कि चोरी रात के समय हुई, जब पूरे परिसर में अंधेरा था।

Maharajganj Protest: ऑनलाइन हाजिरी व अतिरिक्त कार्यभार से नाराज़ सचिव, फरेंदा में किया प्रदर्शन, देखें Video

सीसीटीवी कैमरे भी रहे बेकार

पंचायत भवन परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, लेकिन अंधेरे के कारण कैमरे में चोरों की कोई तस्वीर कैद नहीं हो सकी। ग्रामीणों का कहना है कि रात में स्ट्रीट लाइट न होने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

NEET-JEE कोचिंग जल्द शुरू करने के निर्देश, DM Maharajganj ने कहा, छात्रों का समय न हो बर्बाद

पुलिस ने शुरू की जांच

मामले की जानकारी मिलते ही कोल्हुई थाने के एसआई अभिलाष कुमार मौके पर पहुंचे। एसआई ने बताया कि संदिग्धों की तलाश की जा रही है और जल्द ही चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 5 December 2025, 5:22 PM IST