हिंदी
कोल्हुई थाना क्षेत्र में पंचायत भवन से सोलर पैनल चोरी का मामला सामने आया है, जहां पंचायत भवन परिसर में लगे दो कीमती सोलर पैनल चोरी हो गए। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में स्ट्रीट लाइट न होने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
कोल्हुई थाना
Maharajganj: महराजगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी संपत्ति पर चोरों की नजर लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला कोल्हुई थाना क्षेत्र के करेला अजगरहा गांव का है, जहां पंचायत भवन परिसर में लगे दो कीमती सोलर पैनल चोरी हो गए। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
गांव के ग्राम प्रधान ने कोल्हुई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि पंचायत भवन के ऊपर लगे दो सोलर पैनल अज्ञात चोरों ने चुरा लिए। ये पैनल सरकारी योजना के तहत लगाए गए थे। प्रधान ने बताया कि चोरी रात के समय हुई, जब पूरे परिसर में अंधेरा था।
पंचायत भवन परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, लेकिन अंधेरे के कारण कैमरे में चोरों की कोई तस्वीर कैद नहीं हो सकी। ग्रामीणों का कहना है कि रात में स्ट्रीट लाइट न होने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
NEET-JEE कोचिंग जल्द शुरू करने के निर्देश, DM Maharajganj ने कहा, छात्रों का समय न हो बर्बाद
मामले की जानकारी मिलते ही कोल्हुई थाने के एसआई अभिलाष कुमार मौके पर पहुंचे। एसआई ने बताया कि संदिग्धों की तलाश की जा रही है और जल्द ही चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।