WhatsApp Update: व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब कॉल कर सकते हैं शेड्यूल, जानें नए अपडेट की पूरी डिटेल

व्हाट्सएप ने अपने कॉलिंग फीचर में बड़ा बदलाव किया है। अब यूज़र्स ग्रुप कॉल्स को पहले से शेड्यूल कर सकते हैं और सभी प्रतिभागियों को कॉल से पहले रिमाइंडर मिलेगा। साथ ही इन-काल इंटरैक्शन टूल्स और बेहतर कॉल मैनेजमेंट की सुविधा भी जोड़ी गई है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 August 2025, 1:17 PM IST
google-preferred

New Delhi: दुनियाभर में करोड़ों यूज़र्स द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अब एक नया और बेहद उपयोगी अपडेट लेकर आया है। मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने कॉलिंग फीचर को और स्मार्ट और सुविधाजनक बना दिया है। अब आप व्हाट्सएप पर ग्रुप कॉल्स को पहले से शेड्यूल कर सकते हैं, जिससे मीटिंग्स और पारिवारिक बातचीत को बेहतर ढंग से प्लान किया जा सकेगा।

क्या है नया फीचर?

व्हाट्सएप के इस अपडेट में सबसे खास बात यह है कि Scheduled Calls का फीचर अब सभी यूज़र्स को उपलब्ध कराया जा रहा है। अब कोई भी यूज़र ग्रुप कॉल को एक तय समय और तारीख पर शेड्यूल कर सकता है। जैसे ही कॉल का समय नजदीक आएगा, सभी प्रतिभागियों को एक रिमाइंडर नोटिफिकेशन मिलेगा, जिससे किसी को भी कॉल मिस नहीं करनी पड़ेगी।

इन-काल इंटरैक्शन टूल्स भी हुए शामिल

  • सिर्फ कॉल शेड्यूल करना ही नहीं, व्हाट्सएप ने कॉलिंग के दौरान बातचीत को और बेहतर बनाने के लिए कुछ इंटरएक्टिव टूल्स भी जोड़े हैं।
  • रिएक्शन इमोजी: अब आप किसी के बोलने पर इमोजी से रिएक्ट कर सकते हैं, बिना उसे रोके या टोकें।
  • स्पीकिंग टोकन: यह फीचर यह दिखाता है कि फिलहाल कौन बोल रहा है और किसे बोलने की बारी है, जिससे ग्रुप कॉल्स ज्यादा व्यवस्थित हो सकें।

कॉल टैब में भी बदलाव

अब Calls टैब में भी यूज़र अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नई सुविधाएं दी गई हैं:

  • सभी आने वाली कॉल्स और शेड्यूल की गई कॉल्स की लिस्ट एक ही जगह दिखेगी।
  • यदि आपने कोई कॉल लिंक शेयर किया है, तो जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक से कॉल जॉइन करेगा, आपको तुरंत अलर्ट मिलेगा।

पूरी तरह सुरक्षित कॉलिंग

व्हाट्सएप ने स्पष्ट किया है कि इस फीचर के साथ भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पूरी तरह लागू रहेगा। इसका मतलब है कि आपकी कॉल पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई तीसरा व्यक्ति नहीं सुन सकता।

व्हाट्सएप पर कॉल कैसे शेड्यूल करें

  • व्हाट्सएप ऐप खोलें और Calls टैब पर जाएं।
  • ऊपर दिए गए कॉल आइकन पर टैप करें।
  • अब उस ग्रुप या कॉन्टैक्ट को चुनें जिसे कॉल करनी है।
  • “Schedule Call” विकल्प चुनें।
  • तारीख, समय और कॉल का प्रकार (वीडियो/ऑडियो) सेट करें।
  • अंत में कन्फर्म करें – शेड्यूल की गई कॉल Upcoming Calls में दिखाई देगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 August 2025, 1:17 PM IST