

व्हाट्सएप ने अपने कॉलिंग फीचर में बड़ा बदलाव किया है। अब यूज़र्स ग्रुप कॉल्स को पहले से शेड्यूल कर सकते हैं और सभी प्रतिभागियों को कॉल से पहले रिमाइंडर मिलेगा। साथ ही इन-काल इंटरैक्शन टूल्स और बेहतर कॉल मैनेजमेंट की सुविधा भी जोड़ी गई है।
व्हाट्सएप कॉलिंग फीचर (Img: Google)
New Delhi: दुनियाभर में करोड़ों यूज़र्स द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अब एक नया और बेहद उपयोगी अपडेट लेकर आया है। मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने कॉलिंग फीचर को और स्मार्ट और सुविधाजनक बना दिया है। अब आप व्हाट्सएप पर ग्रुप कॉल्स को पहले से शेड्यूल कर सकते हैं, जिससे मीटिंग्स और पारिवारिक बातचीत को बेहतर ढंग से प्लान किया जा सकेगा।
क्या है नया फीचर?
व्हाट्सएप के इस अपडेट में सबसे खास बात यह है कि Scheduled Calls का फीचर अब सभी यूज़र्स को उपलब्ध कराया जा रहा है। अब कोई भी यूज़र ग्रुप कॉल को एक तय समय और तारीख पर शेड्यूल कर सकता है। जैसे ही कॉल का समय नजदीक आएगा, सभी प्रतिभागियों को एक रिमाइंडर नोटिफिकेशन मिलेगा, जिससे किसी को भी कॉल मिस नहीं करनी पड़ेगी।
WhatsApp news of the week: timer and new customization options for status now available on Android!
This weekly summary can help you catch up on our 8 stories about WhatsApp beta for Android, iOS, and Desktop!https://t.co/qTaxVORu16 pic.twitter.com/bYpYwVFPQ8
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 9, 2025
इन-काल इंटरैक्शन टूल्स भी हुए शामिल
कॉल टैब में भी बदलाव
अब Calls टैब में भी यूज़र अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नई सुविधाएं दी गई हैं:
पूरी तरह सुरक्षित कॉलिंग
व्हाट्सएप ने स्पष्ट किया है कि इस फीचर के साथ भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पूरी तरह लागू रहेगा। इसका मतलब है कि आपकी कॉल पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई तीसरा व्यक्ति नहीं सुन सकता।
व्हाट्सएप पर कॉल कैसे शेड्यूल करें