Tech News: YouTube का ‘Hype’ फीचर भारत में लॉन्च, इन्हें मिलेगा बड़ा फायदा
YouTube ने अपने नए ‘Hype’ फीचर को अब भारत में भी रोलआउट कर दिया है। यह फीचर खासतौर पर छोटे क्रिएटर्स को अधिक एक्सपोजर और प्रमोशन का मौका देगा। इससे कम सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर्स को सीधे YouTube होमपेज तक पहुंचने का मौका मिलेगा।