

महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। आनंदनगर जीआरपी और फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।
थाना फरेंदा
Pharenda: महराजंगज के फरेंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत धानी ढाला के पास मंगलवार की सुबह हड़कंप मच गया जब लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव देखा। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रेलवे ट्रैक पर पड़ा शव देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और जीआरपी को दी। सूचना पर आनन-फानन में आनंदनगर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
घटनास्थल पर पहुंची भीड़ शव की पहचान करने की कोशिश में जुटी रही, लेकिन मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला। ऐसे में शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 50-55 वर्ष के आसपास रही होगी।
इस रहस्यमयी मौत को लेकर स्थानीय लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह रेल हादसा हो सकता है, जबकि कई ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की आशंका भी जताई है।
ये शव ट्रैक के आउटर सिग्नल के बाहर पाया गया, इसलिए जीआरपी ने घटना की रिपोर्ट बनाकर शव को फरेंदा पुलिस के हवाले कर दिया। फरेंदा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। आसपास के थानों और गांवों में सूचना भेजी गई है ताकि किसी परिजन द्वारा शिनाख्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
गोरखपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: तीन थानों के प्रभारी बदले, कानून-व्यवस्था होगी और मजबूत
फरेंदा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की दिशा तय हो सकेगी। इधर, इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है। लोग अब भी यह जानने को उत्सुक हैं कि अधेड़ की मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई साजिश छिपी है।