

रविवार को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (बीएड) 2025 के सुचारु संचालन के लिए गोरखपुर जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव
गोरखपुर: रविवार को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (बीएड) 2025 के सुचारु संचालन के लिए गोरखपुर जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए हैं। परीक्षा के दौरान शहर में जाम और अव्यवस्था से बचने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। गोरखपुर पुलिस ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि परीक्षार्थियों और आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
परीक्षा शुरू होने और समाप्त होने के समय टाउनहाल से अग्रसेन तिराहा और विजय चौराहा से अग्रसेन तिराहा की ओर जाने वाले सभी लोडर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन गणेश चौराहा और कचहरी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। परीक्षा के समय अग्रसेन तिराहा से जुबली तिराहा और बक्शीपुर की ओर जाने वाले ई-रिक्शा, ऑटो, और चार पहिया वाहनों पर रोक रहेगी।
विजय चौराहा से अग्रसेन तिराहा: इस रूट पर ई-रिक्शा और ऑटो का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन गणेश चौराहा के रास्ते अपने गंतव्य की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
घोष कंपनी से शास्त्री चौराहा: परीक्षा शुरू होने और छूटने के दौरान घोष कंपनी से शास्त्री चौराहा की ओर जाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो को डायवर्ट किया जाएगा।
जुबली चौराहा से बक्शीपुर: दोनों पालियों की परीक्षा के दौरान जुबली चौराहा से बक्शीपुर की ओर ई-रिक्शा और ऑटो का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
रोडवेज बसों का डायवर्जन: रोडवेज बसें जो पैडलेगंज से रेलवे रोडवेज की ओर आती-जाती हैं, वे परीक्षा के समय पैडलेगंज से मोहद्दीपुर और विश्वविद्यालय चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगी।
गोरखपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह डायवर्जन प्लान परीक्षार्थियों की सुविधा और शहर में यातायात के सुचारु संचालन के लिए लागू किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है, जो प्रमुख चौराहों और परीक्षा केंद्रों के आसपास निगरानी रखेगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे डायवर्जन प्लान का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचने के लिए छात्रों को सलाह दी गई है कि वे यातायात डायवर्जन को ध्यान में रखकर पहले निकलें। साथ ही, परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी दुकानों और साइबर कैफे को बंद रखने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचा जा सके।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार गोरखपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस डायवर्जन प्लान की जानकारी साझा करते हुए लिखा, "परीक्षा के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सभी नागरिक सहयोग करें। यूपी पुलिस आपके साथ है।"यह डायवर्जन प्लान शहरवासियों और परीक्षार्थियों के लिए यातायात को व्यवस्थित और तनावमुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गोरखपुर पुलिस और प्रशासन की यह पहल निश्चित रूप से एक नकलविहीन और सुव्यवस्थित परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी।