हिंदी
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गोरखपुर से झारखंड एसएससी (जेएसएससी) सीजीएल परीक्षा का पेपर आउट करने वाला फरार अभियुक्त विनय साह उर्फ हरिहर सिंह को गिरफ्तार किया। वह लंबे समय से फरार था और अपराध अनुसंधान विभाग रांची, झारखंड द्वारा वांछित था।
पकड़ा गया पेपर लीक का मास्टरमाइंड विनय साह
Lucknow: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गोरखपुर से झारखंड एसएससी (जेएसएससी) सीजीएल परीक्षा का पेपर आउट करने वाला फरार अभियुक्त विनय साह उर्फ हरिहर सिंह को गिरफ्तार किया। वह लंबे समय से फरार था और अपराध अनुसंधान विभाग रांची, झारखंड द्वारा वांछित था।
एसटीएफ की गोरखपुर फील्ड इकाई ने दिनांक 20 नवंबर 2025 को आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की। एसटीएफ उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह और टीम के अन्य सदस्यों ने अभियुक्त के ठिकाने का पता लगाकर उसे यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर से गिरफ्तार किया।
Gorakhpur Kidnapping: गोरखपुर में दिन दहाड़े किडनैपिंग, घटना से दहला पूरा क्षेत्र; जानें पूरा मामला
गिरफ्तार आरोपी ने अपने वास्तविक नाम और पते की सही जानकारी देने से इनकार किया। इसके बाद अपराध अनुसंधान विभाग रांची से संपर्क कर उसके विवरण की पुष्टि की गई। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को पूरी तरह गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ हेतु एसटीएफ गोरखपुर लाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विनय साह उर्फ हरिहर सिंह, पिता अवधेश साह, पता—लेन नं०-4, सेक्टर-प्रथम हनुमंत नगर कालोनी, पादरी बाजार, चौकी, थाना शाहपुर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश है। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से नेपाली और भारतीय सिम कार्ड बरामद किए गए।
अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 22 सितंबर 2024 को हुई थी। पेपर लीक करने की योजना में उसके साथी मनोज कुमार, शशिभूषण दीक्षित और संदीप त्रिपाठी शामिल थे। परीक्षा से पहले वे अभ्यर्थियों को नेपाल ले गए और वहां पेपर पढ़वाया। इस योजना के बदले में मनोज कुमार ने आरोपी के खाते में 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए।
गिरफ्तार आरोपी को थाना शाहपुर, गोरखपुर में दाखिल किया गया। उसकी ट्रांजिट रिमांड और अग्रिम विधिक कार्यवाही अपराध अनुसंधान विभाग रांची, झारखंड द्वारा की जा रही है।
Gorakhpur News: जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक, मतदान केंद्रों पर इस बार ये होगा खास
एसटीएफ ने बताया कि इस गिरफ्तारी से झारखंड में परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम और निवारण की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। यह कार्रवाई परीक्षा में ईमानदारी बनाए रखने और पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के प्रयास का हिस्सा है। एसटीएफ की सतर्कता और सहयोगी कार्यवाही ने लंबी अवधि से फरार आरोपी को पकड़ कर न्यायिक प्रक्रिया के सामने लाने में अहम भूमिका निभाई है।