Maharajganj News: जिलाधिकारी ने पंचायत भवन में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बड़हरा रानी में फार्मर रजिस्ट्री एवं विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत भवन में प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा हो सके।

Maharajganj: जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बड़हरा रानी क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री एवं विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन पहुंचकर फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रीन सूची के अंतर्गत 28 किसानों तथा सूची के बाहर के 12 किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री पूरी की जा चुकी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्र किसानों को रजिस्ट्री प्रक्रिया से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि आगामी दिनों में सरकार की अधिकांश कृषि योजनाएँ, सब्सिडी, खाद–बीज वितरण और अन्य लाभकारी सुविधाएँ केवल उन्हीं किसानों को मिलेंगी जिनकी फॉर्मर रजिस्ट्री पूर्ण होगी। इससे न केवल वास्तविक किसानों की पहचान सुनिश्चित होगी बल्कि फर्जीवाड़े पर भी प्रभावी रोक लगेगी। इसलिए सभी पात्र किसान बिना देरी के अपनी रजिस्ट्री अवश्य पूर्ण कराएं।

Maharajganj Accident: महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ा ट्रक बना पति-पत्नी के लिए काल

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसआईआर कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। बीएलओ सत्यप्रकाश वर्मा तथा राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर दिए गए हैं तथा उन्हें भरवाने व संग्रहित करने का कार्य तेजी से जारी है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन समानांतर रूप से किया जाए और हर प्रपत्र के साथ संलग्न तस्वीरें स्पष्ट व उच्च गुणवत्ता वाली हों। आवश्यकता होने पर बीएलओ अपने मोबाइल से ही मतदाता की फोटो लेकर उसे संलग्न करें। उन्होंने कहा कि एसआईआर का मुख्य उद्देश्य शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Maharajganj News: स्क्रीनशॉट कर महिला की अश्लील फोटो बनाई, वायरल करने की धमकी, दो पर मुकदमा दर्ज

जिलाधिकारी ने क्षेत्र के ग्रामीणों को खेतों में पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पराली जलाने से मिट्टी की उर्वरता घटती है, फसल उत्पादन प्रभावित होता है और वायु प्रदूषण बढ़ता है। उन्होंने पराली प्रबंधन के वैज्ञानिक उपायों और वैकल्पिक उपयोगों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 20 November 2025, 9:07 PM IST