हिंदी
मुंबई पुलिस ने 252 करोड़ के ड्रग्स केस की जांच तेज करते हुए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी को समन जारी किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल ने उन्हें 20 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे घाटकोपर यूनिट में पूछताछ के लिए बुलाया है। यह कार्रवाई आरोपी मोहम्मद सलीम सुहैल शेख से हुई पूछताछ के बाद हुई।
मुंबई पुलिस ने ओरी को भेजा समन
Mumbai: चर्चित 252 करोड़ रुपये के चर्चित ड्रग्स केस में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी को समन भेजा है। अधिकारियों के अनुसार ओरी को 20 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे ANC की घाटकोपर यूनिट में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा गया है। यह समन उस आरोपी से पूछताछ के बाद जारी किया गया है, जिसे हाल ही में इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने कुछ समय पहले मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि वह देश और विदेश में ड्रग्स से जुड़ी पार्टियों का आयोजन करता था। इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि वह ऐसी पार्टियों में विभिन्न लोगों को ड्रग्स की आपूर्ति करता था। उसके इन दावों ने जांच एजेंसी को सतर्क कर दिया और इसी क्रम में कई नए नाम सामने आए, जिनकी अब पुष्टि की जा रही है।
आरोपी शेख ने पूछताछ के दौरान यह भी कहा था कि उसने पहले कुछ सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया हस्तियों के साथ अलग-अलग लोकेशंस पर पार्टियों का आयोजन किया था। उन नामों में नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ कपूर, जीशान सिद्दीकी, ओरी उर्फ ओरहान, अब्बास-मस्तान और लोका सहित कुछ अन्य लोग शामिल बताए गए। हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि ये सभी अभी आरोप और दावे हैं, जिनकी जांच जारी है। इन्हीं बयानो की पुष्टि के लिए ओरी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
ओरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी लोकप्रिय चेहरा हैं और अक्सर बॉलीवुड सितारों के साथ नजर आते हैं। यही वजह है कि पुलिस उनके संबंधों और घटनास्थलों पर उनकी संभावित मौजूदगी से जुड़े पहलुओं की भी जांच कर रही है।
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल बनीं बिग बॉस मीटर की चैंपियन, फाइनल में गौरव खन्ना को किया आउट
इस बीच, ड्रग्स केस में नाम सामने आने पर अभिनेत्री नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर खुलकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने बताया था कि उनका किसी प्रकार की पार्टी, ड्रग्स गतिविधि या इसी तरह के किसी आयोजन से कोई संबंध नहीं है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने बयान में नोरा ने कहा था कि वे लगातार काम में व्यस्त रहती हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि का हिस्सा नहीं बनतीं। उन्होंने अपने नाम को इन मामलों में शामिल किए जाने को “आसान टार्गेट” बताकर नाराजगी जताई थी। नोरा ने आगे कहा था कि जब उनके नाम पर “कीचड़ उछाला जा रहा था”, तब भी वे चुप रहीं, लेकिन अब वे अपनी छवि को लेकर और समझौता नहीं करेंगी। उन्होंने फर्जी दावों और गलत रिपोर्ट्स से खुद को दूर रखने की अपील की थी।