हिंदी
बैंक रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर बुधवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब आठ बजे 11वीं में पढ़ने वाले छात्र का कुछ युवकों ने फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
नाकाबंदी में कार छोड़कर फरार आरोपी
Gorakhpur: बैंक रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर बुधवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब आठ बजे 11वीं में पढ़ने वाले छात्र का कुछ युवकों ने फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। शहर में तत्काल नाकाबंदी कर दी गई और हर आने-जाने वाले वाहन की सघन जांच शुरू हो गई। एसपी सिटी अभिनव त्यागी तथा सीओ कैंट योगेंद्र सिंह स्वयं मौके पर पहुंचकर टीमों के साथ सर्च ऑपरेशन में जुट गए।
इसी बीच पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध कार दिखाई दी। वाहन को रोकने की कोशिश की गई तो कार तेज गति से बिछिया की ओर भागी। पुलिस टीमों ने पीछा किया। दबाव बढ़ता देख अपहरणकर्ता घबरा गए और बिछिया पीएसी गेट के पास कार को सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। अंदर से छात्र को सकुशल बरामद कर पुलिस ने राहत की सांस ली। घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
Gorakhpur News: पुलिस की सख़्त कार्रवाई; Wanted Gangster कमलेश गौड़ गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, छात्र मूल रूप से पनियरा, महाराजगंज का रहने वाला है और शहर में रहकर पढ़ाई करता है। वह प्रतिदिन बैंक रोड स्थित कोचिंग में क्लास करता है। जांच में पता चला कि कोचिंग में पढ़ने वाली एक लड़की से छात्र की दोस्ती थी। इसी बात से नाराज लड़की के पूर्व प्रेमी को इसकी भनक लग गई। आरोप है कि उसी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बुधवार रात कोचिंग के बाहर छात्र को घेर लिया और जबरन कार में बैठा लिया।
कार में आरोपितों ने छात्र से लड़की से बातचीत को लेकर पूछताछ शुरू कर दी और गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारने लगे। छात्र ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया, जिससे आरोपी घबरा गए। इसी दौरान एक राहगीर ने पूरे घटनाक्रम की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी। तुरंत ही पुलिस चेत गई और सभी मार्गों पर नाकाबंदी का अलर्ट जारी हुआ।
नाकाबंदी और पीछा बढ़ता देख तीनों आरोपी सुनसान रास्ते की ओर मुड़ गए, लेकिन पुलिस टीम के करीब पहुंचते ही कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।
Gorakhpur Police ने कसा शिकंजा; आरोपी को अवैध असलहे संग दबोचा, गिरफ्तारी से सनसनी
घटना के बाद छात्र और परिवार सहमे हुए हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह पूरी वारदात शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है, लेकिन पुलिस की तत्परता से छात्र की जान बच गई।