हिंदी
अपराधियों की धरपकड़ एवं घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिकरीगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोप में वांछित चल रहे शातिर अपराधी शिवलाल साहनी को अवैध असलहे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Gorakhpur: गोरखपुर में अपराधियों की धरपकड़ एवं घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिकरीगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोप में वांछित चल रहे शातिर अपराधी शिवलाल साहनी को अवैध असलहे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से 0.315 बोर का अवैध देशी तमंचा और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक सिकरीगंज के नेतृत्व में उ0नि0 बैजनाथ बिन्द और उनकी टीम द्वारा की गई यह गिरफ्तारी अपराध नियंत्रण अभियान की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। बरामदगी के बाद मुकदमे में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है और अभियुक्त के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना 13/14 नवंबर की रात की है। वादिनी द्वारा थाना सिकरीगंज में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार, उसके पति बरामदे में सो रहे थे। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से उन पर गोली चला दी। गोली उनके दाहिने कंधे के पास पीठ पर लगी, जिससे वे घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को शिवलाल साहनी के शामिल होने के साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी बेहद संगीन है। वह पहले भी हत्या, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के कई मामलों में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार शिवलाल साहनी के खिलाफ वर्ष 2015 में ही चार गंभीर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें दो हत्या के मामले भी शामिल हैं। इसके अलावा आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामलों में भी वह आरोपी रह चुका है। वर्ष 2025 का ताजा मुकदमा उसे एक बार फिर पुलिस के रडार पर ले आया।