हिंदी
मैनपुरी: थाना बरनाहल क्षेत्र में पेट्रोल पंप पार्टनरशिप को लेकर विवाद सामने आया। आरोप है कि प्रमोद कठेरिया ने साथी राम मिलन का हिस्सा जबरन हड़प लिया, जिससे राम मिलन को लगभग 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से दर्ज कराई है।
Mainpuri: मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र से पेट्रोल पंप पार्टनरशिप को लेकर गंभीर विवाद सामने आया है। आरोप है कि पार्टनर प्रमोद कठेरिया ने अपने साथी राम मिलन के पेट्रोल पंप को दबंगई दिखाते हुए हड़प लिया। इससे राम मिलन को करीब 70 लाख रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ। यह मामला स्थानीय लोगों और व्यापारिक समुदाय में चर्चा का विषय बन गया है।
पीड़ित राम मिलन ने इस गंभीर मामले की शिकायत सीधे पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से की है। राम मिलन के पास पेट्रोल पंप से संबंधित रजिस्टर्ड पार्टनरशिप डीड मौजूद है, जिसके आधार पर वह अपने हिस्से का हक़ वापस मांग रहे हैं। उनका कहना है कि प्रमोद कठेरिया ने पार्टनरशिप के नियमों का उल्लंघन कर उनके हिस्से को जबरन अपने नाम कर लिया।