Pratapgarh Fire: हाईटेंशन तार की चपेट में आया ट्रक, लगी भीषण आग, बिजली गुल

ट्रक नोएडा से नमकीन और चिप्स लादकर आ रहा था। ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धू कर जल उठा। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के कंपनी गार्डन के पास का है। ट्रक ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इससे निकली चिंगारी ने पलभर में पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 November 2025, 10:18 PM IST
google-preferred

Pratapgarh: प्रतापगढ़ में जिला जज आवास के सामने एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक नोएडा से नमकीन और चिप्स लादकर आ रहा था। ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धू कर जल उठा। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के कंपनी गार्डन के पास का है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक जैसे ही सड़क के मोड़ से गुजरा, ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इससे निकली चिंगारी ने पलभर में पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल कर्मियों को लगभग आधे घंटे तक लगातार पानी का छिड़काव करना पड़ा।

UP STF की बड़ी कामयाबी: प्रतापगढ़ अधिवक्ता हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। आग बुझने तक ट्रक का केबिन, इंजन के पुर्जे और पीछे लदा लगभग पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। आग की चपेट में आने से आसपास के बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण इलाके में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराया गया।

प्रतापगढ़ में गांजा माफिया राजेश मिश्रा, कई सफेदपोश लोगों का मिला सपोर्ट; अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा का नेता है आरोपी

जानकारी के अनुसार, यह ट्रक नोएडा स्थित सतमोला फैक्ट्री से नमकीन और चिप्स का माल प्रतापगढ़ में आपूर्ति के लिए ला रहा था। हादसे के दौरान ट्रक चालक ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। चालक ने लोगों को दूर हटने का इशारा भी किया, जिससे किसी राहगीर को नुकसान नहीं पहुंचा और बड़ी जनहानि टल गई।

Location : 
  • Pratapgarh

Published : 
  • 20 November 2025, 10:18 PM IST