हिंदी
ट्रक नोएडा से नमकीन और चिप्स लादकर आ रहा था। ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धू कर जल उठा। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के कंपनी गार्डन के पास का है। ट्रक ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इससे निकली चिंगारी ने पलभर में पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।
ट्रक में लगी आग
Pratapgarh: प्रतापगढ़ में जिला जज आवास के सामने एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक नोएडा से नमकीन और चिप्स लादकर आ रहा था। ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धू कर जल उठा। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के कंपनी गार्डन के पास का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक जैसे ही सड़क के मोड़ से गुजरा, ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इससे निकली चिंगारी ने पलभर में पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल कर्मियों को लगभग आधे घंटे तक लगातार पानी का छिड़काव करना पड़ा।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। आग बुझने तक ट्रक का केबिन, इंजन के पुर्जे और पीछे लदा लगभग पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। आग की चपेट में आने से आसपास के बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण इलाके में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराया गया।
जानकारी के अनुसार, यह ट्रक नोएडा स्थित सतमोला फैक्ट्री से नमकीन और चिप्स का माल प्रतापगढ़ में आपूर्ति के लिए ला रहा था। हादसे के दौरान ट्रक चालक ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। चालक ने लोगों को दूर हटने का इशारा भी किया, जिससे किसी राहगीर को नुकसान नहीं पहुंचा और बड़ी जनहानि टल गई।