हिंदी
प्रतापगढ़ में इंदिरा क्रिकेट कप के समापन समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद के अपमान और गौ हत्या, कालनेमि बयान समेत कई मुद्दों पर प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी राय रखी।
अजय राय
Pratapgarh: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे और शहर के स्टेडियम में आयोजित इंदिरा क्रिकेट कप के समापन समारोह में हिस्सा लिया। यह टूर्नामेंट प्रियंका गांधी के जन्मदिवस के मौके पर आयोजित किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष ने विजेता और उपविजेता टीमों को मोमेंटो और इनाम राशि देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतापगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद के खिलाफ कार्रवाई गलत है। संतों का सम्मान सर्वोपरि है और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।@kashikirai #AjayRai #Shankaracharya pic.twitter.com/qlv5s5Hn9q
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 22, 2026
मीडिया से बातचीत करते हुए अजय राय ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को प्रशासन द्वारा दूसरी नोटिस दी जा रही है और यह उत्तर प्रदेश सरकार का जानबूझकर अपमान है। राय ने याद दिलाया कि महाकुंभ के दौरान भगदड़ में कितने लोग मरे, यह मुद्दा केवल शंकराचार्य ने ही उठाया था। साथ ही उन्होंने गौ हत्या पर भी सवाल उठाए और दावा किया कि बीफ बेचने वाली बड़ी कंपनियां भाजपा को चंदा देती हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी को बुरा लग रहा है कि हमारे शंकराचार्य गौ हत्या बंद करने की बात कर रहे हैं। मौनी अमावस्या के दिन संतो के साथ मारपीट की गई, यह अपमान हम और देश के लोग कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस पूरी तरह उनके साथ है।
सीएम योगी के कालनेमि वाले बयान पर पलटवार करते हुए अजय राय ने कहा कि सबसे बड़े कालनेमि योगी हैं। वाराणसी की धरती पर जाकर झूठ बोलते हैं कि अहिल्याबाई की मूर्ति नहीं तोड़ी गई। कांग्रेस AI जनरेट कर रही है। इससे साबित होता है कि सबसे बड़े कालनेमि वही हैं।