

फरेंदा का विवादित स्टार हॉस्पिटल एक बार फिर चर्चा में है, जब ऑपरेशन के बाद महिला की मौत और 20 लाख रुपये में मामले को सुलझाने की खबर सामने आई। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या अस्पताल को सील किया जाएगा या फिर स्वास्थ्य विभाग हमेशा की तरह केवल कोरम पूरा करेगा?
घटना को लेकर लोगों में हड़कंप
Maharajganj: फरेंदा कस्बे का स्टार हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों में है। ऑपरेशन के बाद महिला की मौत और फिर 20 लाख रुपये में मामले को मैनेज करने की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। सवाल यह है कि क्या इंसानी जिंदगी की कीमत पैसों से तय होती रहेगी? आखिर कब तक आम आदमी के दर्द को रुपयों में तोला जाएगा?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महिला की मौत के बाद हंगामा बढ़ा तो हॉस्पिटल प्रबंधन ने समझौते के नाम पर 20 लाख रुपये देकर मामले को शांत कराया। इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि जब किसी अस्पताल में इलाज के बजाय मैनेजमेंट का खेल ज्यादा चलता हो तो क्या वह वास्तव में अस्पताल कहलाने लायक है?
Maharajganj News: स्टार हॉस्पिटल में महिला की मौत के बाद 20 लाख में समझौता, लोगों में मचा हड़कंप
यह भी बड़ा सवाल है कि स्टार हॉस्पिटल आखिर अब तक किराए के मकान में क्यों चल रहा है? क्या स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन ऐसे संचालन की अनुमति देती है? अगर नहीं, तो फिर विभाग ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की? स्वास्थ्य विभाग का कोरम पूरा करने की शर्तें क्या यहां लागू नहीं होतीं?
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस अस्पताल पर सवाल खड़े हुए हों। पहले भी मरीज की मौत और लापरवाही को लेकर विवाद हो चुके हैं। इसके बावजूद विभागीय स्तर पर ठोस कार्रवाई न होना कहीं न कहीं मिलीभगत की ओर इशारा करता है। फिलहाल, यह मामला चाहे चिकित्सा लापरवाही का हो या फिर मौत के बाद मुआवज़े के नाम पर समझौते का, सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब तक पैसों के बल पर जिंदगियां बिकती रहेंगी? क्या इंसाफ सिर्फ नोटों के ढेर पर टिका रहेगा? अब सबकी निगाहें स्वास्थ्य विभाग पर हैं कि क्या वह स्टार हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई करेगा या फिर हमेशा की तरह फाइलों में ही कोरम पूरा कर लिया जाएगा।