

फरेंदा कस्बे के विवादित स्टार हॉस्पिटल में एक महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल और परिजनों के बीच 20 लाख रुपये में समझौता हुआ।
महिला की मौत पर मचा हड़कंप
Maharajganj: फरेंदा कस्बे के चर्चित स्टार हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और अस्पताल परिसर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। माहौल बिगड़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन विवाद बढ़ने के बजाय अचानक शांत हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के बीच 20 लाख रुपये में समझौता हो गया, जिसके बाद मामला वहीं दबा दिया गया।
दरअसल, महिला का ऑपरेशन करने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी, जैसे ही यह खबर परिवारजनों तक पहुंची, वे आक्रोशित हो उठे और अस्पताल प्रशासन को घेर लिया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए।
इस बीच बातचीत और समझौते का दौर चलता रहा। अंततः दोनों पक्षों के बीच 20 लाख रुपये में डील तय हुई। परिजन शांत होकर शव लेकर चले गए और पुलिस-प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। हालांकि, कस्बे भर में इस सौदेबाज़ी की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। लोग खुलेआम कह रहे हैं कि मौत जैसी गंभीर घटना को भी पैसों से दबा दिया गया।
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब स्टार हॉस्पिटल विवादों में आया हो। इससे पहले भी इस अस्पताल पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग चुके हैं। पूर्व में भी मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ था और उस समय भी समझौते की बात सामने आई थी। लगातार विवादों में फंसने के बावजूद अस्पताल प्रशासन पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना लोगों के बीच सवाल खड़े कर रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी इस अस्पताल में गंभीर मामला होता है, उसे बातचीत और समझौते के जरिए दबा दिया जाता है। अब एक बार फिर 20 लाख रुपये में मैनेज किए गए इस ताज़ा मामले ने कस्बे में हलचल मचा दी है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कब तक पैसों के दम पर मौतों को छिपाने का यह खेल चलता रहेगा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।