Maharajganj News: महराजगंज में बिना परमिशन का जुलूस रोका, पुलिस ने जब्त की कई गाड़ियां

नगर में बिना अनुमति निकाले गए ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया। कई वाहनों को कब्जे में लिया गया। गुस्साई महिलाएं गाड़ियां छुड़ाने को कोतवाली पहुंचना चाहती थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें आधे रास्ते से ही लौटा दिया। फिलहाल माहौल शांत है और एहतियातन पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Maharajganj: महराजगंज नगर पालिका परिषद महराजगंज कस्बे में रविवार को अचानक बिना प्रशासनिक अनुमति के ‘आई लव मोहम्मद’ नाम से जुलूस निकालने की कोशिश की गई। जैसे ही इस जुलूस की सूचना पुलिस को मिली, फोर्स मौके पर पहुंच गई और जुलूस को रोक दिया। इस दौरान पुलिस ने जुलूस में शामिल कई गाड़ियों को कब्जे में ले लिया।

गाड़ियों की जब्ती से जुलूस में शामिल लोग खासे नाराज हो गए। नाराजगी जताने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं कोतवाली की ओर बढ़ने लगीं, ताकि पुलिस से बात करके जब्त गाड़ियां छुड़ा सकें। लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें आधे रास्ते पर ही रोक लिया और समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह का धार्मिक जुलूस या रैली निकालने के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना परमिशन ऐसा करना कानून का उल्लंघन है और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा भी साबित हो सकता है।

इसी वजह से सख्ती से कार्रवाई की गई। वर्तमान में पूरे कस्बे में शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस ने अपनी गस्ति बढ़ा दी है।

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 September 2025, 8:40 PM IST

Advertisement
Advertisement