Maharajganj News: जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण, 106 गोवंशों की देखरेख का लिया जायजा

जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सदर क्षेत्र स्थित गोवंश संरक्षण केंद्र कान्हा गौशाला, चिउरहा का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में उपलब्ध व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Maharajganj: जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सदर क्षेत्र स्थित गोवंश संरक्षण केंद्र कान्हा गौशाला, चिउरहा का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में उपलब्ध व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंशों की देखभाल और सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

106 गोवंशों का हो रहा संरक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कान्हा गौशाला में वर्तमान में कुल 106 गोवंशों का संरक्षण किया जा रहा है। इनमें 29 गायें और 77 बछड़े शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि गौशाला में पशुओं के लिए चारा, भूसा, दाना और पुआल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिससे गोवंशों के पोषण में किसी प्रकार की कमी नहीं है।

ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था

जिलाधिकारी को बताया गया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए गोवंशों के लिए काऊ कोर्ट और अलाव की उचित व्यवस्था की गई है। पशुओं को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। जिलाधिकारी ने इन व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन साथ ही कुछ सुधार के निर्देश भी दिए।

जिला पोषण समिति की बैठक में Maharajganj DM सख्त, आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्य न शुरू होने पर नोटिस जारी

स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला परिसर की स्वच्छता व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से गोवंशों को विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सकता है और उनके स्वास्थ्य में सुधार होता है।

काऊ कोर्ट निर्माण में तेजी लाने के आदेश

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन गोवंशों के लिए अभी काऊ कोर्ट की व्यवस्था नहीं है, उनके लिए शीघ्र काऊ कोर्ट का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पशुओं को ठंड से बचाने के लिए समान सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

गोवंशों को खिलाया चारा

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं गोवंशों को मीठा चारा और हरा चारा खिलाया। उन्होंने गौशाला प्रबंधन को निर्देश दिए कि गोवंशों की नियमित देखभाल, संतुलित पोषण और स्वास्थ्य जांच पर लगातार ध्यान दिया जाए, ताकि पशु स्वस्थ रहें।

Video | Maharajganj | घने कोहरे व कड़ाके की ठंड में फरेंदा पहुंचे डीएम, रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा डॉ. पुष्पलता मंगल, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद विश्वकर्मा, रामप्रवेश सिंह, निर्मेश मंगल, बैकुंठ यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने गौशाला की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने की बात कही।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 19 December 2025, 6:37 PM IST