जिला पोषण समिति की बैठक में Maharajganj DM सख्त, आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्य न शुरू होने पर नोटिस जारी

महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में बाल वाटिका, पीएम मातृ वंदन योजना, सैम–मैम बच्चों के उपचार, सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 December 2025, 2:11 AM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग सहित संबंधित विभागों द्वारा संचालित विभिन्न पोषण एवं स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने बाल वाटिका, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, गंभीर कुपोषित (SAM) एवं मध्यम कुपोषित (MAM) बच्चों की पहचान, उपचार एवं पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति की गहन समीक्षा की। इसके साथ ही सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति, एलईडी की स्थापना, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण तथा टीएचआर वितरण के माध्यम से बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार की स्थिति पर भी चर्चा की गई।

Video | Maharajganj | घने कोहरे व कड़ाके की ठंड में फरेंदा पहुंचे डीएम, रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों के तहत चयनित केंद्रों में कायाकल्प का कार्य प्रारंभ न होने तथा डीपीओ और सीडीपीओ को कार्य पद्धति की स्पष्ट जानकारी न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही भवन निर्माण में विलंब की स्थिति में कार्यदायी संस्था एवं ग्राम प्रधान को उत्तरदायी मानते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

पूर्ण सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों पर एलईडी न लगाए जाने को लेकर भी जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया और एलईडी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने समस्त सीडीपीओ को आधार कार्ड से मोबाइल ई-केवाईसी कराते हुए टीएचआर वितरण के फेस काउंटर को शत-प्रतिशत तक बढ़ाने के निर्देश दिए और आगामी बैठक में इसकी प्रगति सुनिश्चित करने को कहा।

प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं लाभ वितरण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन महिलाओं को समय से लाभ नहीं मिला है, उन्हें शीघ्र भुगतान कराया जाए तथा प्रथम प्रसव पर मिलने वाला लाभ तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराया जाए।

इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के वजन, लंबाई एवं पोषण स्थिति के अद्यतन आंकड़े समय से अपलोड करने के निर्देश दिए गए। सैम और मैम बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी आंकड़े सीएम पोर्टल पर अपलोड न होने पर चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपेक्षित सुधार न होने की स्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकत्री से लेकर सीडीपीओ तक की जवाबदेही तय की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, डीसी एनआरएलएम मोहम्मद जाकिर, मनरेगा के गौरव सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी त्रिद्धि पाण्डेय सहित समस्त सीडीपीओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 19 December 2025, 2:11 AM IST