हिंदी
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा फरेंदा पहुंचे और नगर क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
Maharajganj: महराजगंज जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा फरेंदा पहुंचे और नगर क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। घने कोहरे और शीतलहर के बावजूद जिलाधिकारी का निरीक्षण प्रशासन की संवेदनशीलता और सतर्कता को दर्शाता है।डीएम ने नगर पंचायत आनंदनगर क्षेत्र में जगह-जगह जल रहे अलावों का जायजा लिया।
उन्होंने देखा कि अलाव सही तरीके से जल रहे हैं या नहीं और जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल रहा है या नहीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राहगीरों, मजदूरों और खुले में रहने वाले लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात के समय भी अलाव की व्यवस्था लगातार जारी रहे और किसी भी स्थान पर लापरवाही न हो।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। रैन बसेरा में उपलब्ध सुविधाओं जैसे कंबल,बिस्तर,साफ-सफाई,पेयजल और प्रकाश व्यवस्था की स्थिति को परखा।उन्होंने स्पष्ट कहा कि ठंड के मौसम में रैन बसेरा पूरी क्षमता के साथ संचालित रहना चाहिए,ताकि कोई भी बेसहारा व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो।
डीएम ने फरेंदा रेलवे स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया और यात्रियों व निराश्रितों के लिए की गई ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने स्टेशन परिसर में अलाव, रोशनी और साफ-सफाई को और बेहतर बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी कराया गया।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की जाए,ताकि आमजन को हर संभव राहत मिल सके।इस दौरान एसडीएम फरेंदा शैलेंद्र कुमार गौतम,तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा,नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल,क्षेत्राधिकारी बसंत सिंह,थानाध्यक्ष योगेन्द्र राय,लेखपाल आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।