

नौतनवा कस्बे के बगल में दो दिन पहले फंदे से लटकता एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ शव फूल जाने से उसकी वास्तविक पहचान नहीं हो पाई, तमाम आशंकाओं और चर्चाओ का बाजार गर्म है पुलिस शव के शिनाख्त की लगातार प्रयास कर रही….
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिले युवक का शव
महराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीन मंडी समिति के पास बीते 7 अक्टुबर की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ के सहारे केबिल के फंदे से लटकता युवक का शव बरामद हुआ है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।नौतनवा कस्बे के पास का ही मामला होने से पूरे नगर में दहशत मच गई। पुलिस ने तमाम लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
क्या है पूरा मामला?
नौतनवा पुलिस के अनुसार शव नवीन मंडी के पास धान के मेड़ के बगल में शीशम के पेड़ में केबिल के सहारे शव लटका हुआ था। शव तीन- चार पुराना होने से फूल गया था, जिससे चेहरे का सही पता नहीं चल पा रहा था। मृतक काले रंग का टी -शर्ट और खाकी रंग का हाफ़ पैंट पहने हुए था।मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही।
CCTV कैमरो को खंगाल जा रहा
आसपास के लोगों से काफी प्रयास किया गया शिनाख्त का लेकिन सफल नहीं हो पाया। पुलिस आसपास के CCTV कैमरो को खंगाल रही है। लेकिन अभी तक अज्ञात शव के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है।नगर में लोगों के बीच चर्चाओ का बाजार गर्म है। आखिर ये शव कहा से आया? अज्ञात व्यक्ति कहा का निवासी है?ये हत्या का मामला है या आत्महत्या लोगों के जेहन में तमाम सवाल उठ रहे है।कुछ लोग मृतक को नेपाली होने की आशंका जता रहे, लेकिन बिना किसी प्रमाण के यह कहना गलत साबित हो सकता है।
महराजगंज: नौतनवा पुलिस ने NDPS एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल…
कस्बा इंचार्ज का बयान
मामले में चौकी इंचार्ज छोटेलाल ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है ।शव का चेहरा फूल गया था, जिससे सही पहचान स्पष्ट नही हो पा रही। 72 घंटे बाद रिपोर्ट आने के बाद कुछ क्लियर हो पायेगा। फिलहाल CCTV कैमरो को चेक किया जा रहा। शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा।
महराजगंज पुलिस महकमे में हड़ंकप; दो चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, आठ पुलिस अधिकारियों के तबादले
नौतनवा पुलिस का बयान
SO पुरुषोत्तम राव ने बताया कि अज्ञात शव के शिनाख्त के बारे में प्रयास किया जा रहा।नगर के CCTV कैमरो को भी खंगाला जा रहा।शव के पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ मामला स्पष्ट हो पायेगा।शव के शिनाख्त के लिए प्रेस नोट भी जारी किये गए है।