

देर रात पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए दो चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि आठ उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। यह कदम पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
एसपी कार्यालय पुलिस
Maharajganj: महराजगंज जिले के पुलिस विभाग में बुधवार की देर रात पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए दो चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि आठ उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। यह कदम पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उनि अमित रंजन, जो चौकी प्रभारी भगवानपुर थाना सोनौली थे, उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। इसी प्रकार उ०नि० भागवत चौधरी, जो चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर थाना पुरन्दरपुर के पद पर कार्यरत थे, उन्हें भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
Maharajganj News: नेपाल बॉर्डर कैसे पहुंचा अड्डा बाजार से चोरी ट्रैक्टर, नौतनवा पुलिस का बड़ा खुलासा
इसके अतिरिक्त कई चौकियों के प्रभारियों के तबादले भी किए गए हैं—
उ.नि. नवनीत नागर, अब चौकी प्रभारी सोनौली थाना सोनौली होंगे (पूर्व में लक्ष्मीपुर ठूठीबारी)
उ.नि. बृजभान यादव, अब चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर थाना ठूठीबारी होंगे (पूर्व में सोनौली)।
उ.नि. हौसिला प्रसाद, अब चौकी प्रभारी जोगियाबारी थाना कोल्हुई के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
उ.नि. संजय सिंह, अब चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर थाना पुरन्दरपुर होंगे।
उ.नि. अमित कुमार राय, थाना बृजमनगंज से स्थानांतरित होकर चौकी प्रभारी शितलापुर थाना निचलौल बनाए गए हैं।
उ.नि. जटाशंकर, थाना फरेन्दा से स्थानांतरित होकर चौकी प्रभारी भगवानपुर थाना सोनौली नियुक्त किए गए हैं।
उ.नि. प्रशान्त दूबे, पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी आईटीएम थाना कोतवाली बनाए गए हैं।
उ.नि. यशवेन्द्र किणवेन्द्र चौधरी, जो आईटीएम चौकी प्रभारी थाना कोतवाली थे, का स्थानांतरण किया गया है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कदम विभाग में अनुशासन, जवाबदेही और कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
एसपी सोमेंद्र मीणा की इस कार्रवाई को जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और सुशासन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। जिलेभर में यह फेरबदल चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं पुलिसकर्मियों में भी हलचल देखी जा रही है।