Maharajganj News: नेपाल बॉर्डर कैसे पहुंचा अड्डा बाजार से चोरी ट्रैक्टर, नौतनवा पुलिस का बड़ा खुलासा

महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र में दो महीने पहले चोरी हुए नीले रंग के ट्रैक्टर को पुलिस ने नेपाल सीमा के पास से बरामद किया। ट्रैक्टर के साथ रोटावेटर भी बरामद हुआ है, जिसकी चोरी की एफआईआर अगस्त में दर्ज की गई थी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 October 2025, 8:51 PM IST
google-preferred

Maharajganj: नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार से दो महीने पहले रात के समय एक नीले रंग का ट्रैक्टर रोटावेटर सहित चोरी हो गया था। यह ट्रैक्टर घर के गैरेज में खड़ा था, जिसे चोरों ने अगस्त माह में भैसहिया चौराहे के पास से चुरा लिया था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी और पीड़ित ने तुरंत स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

बीते दिनों नौतनवा पुलिस को एक अहम सूचना मिली। एक मुखबिर ने जानकारी दी कि एक संदिग्ध ट्रैक्टर भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित कुरहवा बुजुर्ग गांव में देखा गया है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर चेकिंग अभियान शुरू किया। कुरहवा बुजुर्ग गांव की सीमा नेपाल से सटी हुई है और यह इलाका तस्करी व चोरी के वाहनों के ट्रांजिट रूट के रूप में कुख्यात रहा है।

भोजपुरी एक्ट्रेस Vannu D Great क्या सच में हुई लव जिहाद की शिकार, मुर्गा काटने वाले ने कैसे किया शिकार?

संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता

पुलिस टीम ने कुरहवा बुजुर्ग गांव के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक नीले रंग का ट्रैक्टर नजर आया, जिसकी नंबर प्लेट (UP 56US 5168) पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज चोरी हुए ट्रैक्टर से मेल खा गई। तुरंत ही पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की और पुष्टि होने पर ट्रैक्टर को बरामद कर लिया।

बरामदगी टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरे ऑपरेशन में जिन पुलिसकर्मियों ने प्रमुख भूमिका निभाई, उनके नाम उप निरीक्षक: मनीष तिवारी, हेड कांस्टेबल: अनिल कुमार, कांस्टेबल: अभिषेक यादव और कांस्टेबल: राहुल यादव इस प्रकार हैं। इनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते ट्रैक्टर नेपाल सीमा पार करने से पहले ही बरामद कर लिया गया।

भोजपुरी एक्ट्रेस Vannu D Great क्या सच में हुई लव जिहाद की शिकार, मुर्गा काटने वाले ने कैसे किया शिकार?

चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम का प्रयास

यह घटना सिर्फ एक चोरी की गुत्थी सुलझाने की बात नहीं है, बल्कि भारत-नेपाल सीमा पर चोरी और तस्करी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में भी एक संदेश है। सीमाई इलाकों में चोरी हुए वाहन अक्सर नेपाल पहुंचा दिए जाते हैं, जहां से उनकी बरामदगी मुश्किल हो जाती है।

विधिक प्रक्रिया जारी

पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस चोरी के पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। पीड़ित परिवार ने ट्रैक्टर की बरामदगी पर संतोष जताया है और पुलिस का आभार व्यक्त किया है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी टीम की तत्परता की सराहना की है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 October 2025, 8:51 PM IST