भोजपुरी एक्ट्रेस Vannu D Great क्या सच में हुई लव जिहाद की शिकार, मुर्गा काटने वाले ने कैसे किया शिकार?

यूट्यूबर वन्नू दी ग्रेट (वंदना) ने भोजपुरी अभिनेता और यूट्यूबर मणि मेराज पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि मणि ने दोस्ती छिपाकर उन्हें विश्वास में लिया, उन्हें नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई, संबंध बनाए और बाद में जब वन्नू ने मामला दर्ज करने की बात कही तो मेराज ने कहा कि वह उससे शादी करेगा।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 October 2025, 8:25 PM IST
google-preferred

Bihar News: यूट्यूबर वन्नू दी ग्रेट ने भोजपुरी अभिनेता मणि मेराज पर दोस्ती करके भरोसा तोड़ने, नशीली ड्रिंक पिलाकर संबंध बनाने और जबरन इस्लाम स्वीकार कराने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। 16 सितंबर को FIR दर्ज कराई गई, एवं 5 अक्टूबर को मेराज को बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

क्या है पूरा मामला

यूट्यूबर वन्नू दी ग्रेट (वंदना) ने भोजपुरी अभिनेता और यूट्यूबर मणि मेराज पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि मणि ने दोस्ती छिपाकर उन्हें विश्वास में लिया, उन्हें नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई, संबंध बनाए और बाद में जब वन्नू ने मामला दर्ज करने की बात कही तो मेराज ने कहा कि वह उससे शादी करेगा। बाद में जब वन्नू गर्भवती हुई तो मेराज ने गर्भपात करवा दिया। इसके अतिरिक्त वन्नू आरोप लगाती हैं कि उन्हें डेढ़ साल तक बंधक बनाकर रखा गया, जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया और कह गया कि यदि उन्होंने इस्लाम न अपनाया तो मार डालेंगे। उन्हें गोमांस खिलाने की कोशिश की गई और परिवार वालों ने उनसे मारपीट की।

फिर दहला राजस्थान: व्यापारी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दे डाली ये धमकी

जेल पहुंचा मणि मेराज

वन्नू ने 16 सितंबर 2025 को गाजियाबाद के इंदिरानगर में एक FIR दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने इन आरोपों के बारे में बताया। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में वन्नू की शिकायत में कई ठोस सबूत पाए गए। इसके बाद 5 अक्टूबर 2025 को बिहार से मणि मेराज को गिरफ्तारी कर ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया।

वन्नू और मणि मेराज लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में थे

पुलिस जांच से यह तथ्य सामने आया कि वन्नू और मणि मेराज लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। संबंधों में समय के साथ मतभेद और झगड़े बढ़ने लगे। मेराज ने अपनी जांच के दौरान स्वीकार किया कि वे तीन वर्ष से वन्नू को जानता है, शुरुआत में दोस्ती हुई और बाद में वे एक-दूसरे के करीब आए। उन्होंने बताया कि उन्होंने वन्नू को गाजियाबाद और दिल्ली में कई स्थानों पर ले जाया और कई जगह घूमने भी गए। मणि ने यह भी कहा कि उन्होंने शादी करने की बात कही थी, लेकिन बाद में दबाव बढ़ने पर वन्नू को बिहार ले गए और लगभग डेढ़ वर्ष तक वहीं रखा।

आनंदीबेन पटेल ने कहा- बेटियों! लिव-इन से बचो, सोच-समझकर लें फैसले, जानें किस बात से हैं राज्यपाल परेशान

कैसे मशहूर हुआ मणि मेराज उर्फ मोहम्मद मेराज

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मणि मेराज का वास्तविक नाम मोहम्मद मेराज है। शुरुआत में वह मुर्गा काटने का काम करता था, लेकिन बाद में यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाकर लोकप्रिय हुआ। कुछ समय में ही उसकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में पहुंच गई। भोजपुरी फिल्मों और सोशल मीडिया पर उसने कई वीडियो पोस्ट किए हैं। पुलिस ने यह भी रिपोर्ट की है कि मणि के खिलाफ सोशल प्लेटफार्मों पर 100 से अधिक अश्लील वीडियो पाए गए हैं, जिनमें बोलचाल, गाली गलौज और अन्य अभद्रता शामिल है।

पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

पुलिस ने मणि मेराज को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि आरोपों में कितनी सच्चाई है और अन्य आरोपी या सहयोगी कौन हो सकते हैं। वन्नू का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और कोर्ट में बयान दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराएं अभी लागू की गई हैं और जल्द आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Bihar

Published : 
  • 8 October 2025, 8:25 PM IST