फिर दहला राजस्थान: व्यापारी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दे डाली ये धमकी

लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक बार फिर राजस्थान में तहलका मचा दिया। अब एक व्यापारी का मर्डर हुआ है, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई के साथी ने ली है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 October 2025, 7:46 PM IST
google-preferred

Rajasthan: राजस्थान के कुचामन शहर में एक भयावह वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। यहां के स्टेशन रोड स्थित एक जिम के बाहर बाइक एजेंसी संचालक और स्थानीय व्यापारी रमेश रूलानिया की नकाबपोश बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस गंभीर मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋचा तोमर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया है। एसपी तोमर ने यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस की मदद करेगा, उसे इनाम राशि दी जाएगी। साथ ही सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

Ex-Girlfriend की चुनावी चाल और बीवी से लड़ाई के बीच पवन सिंह को खतरा, जानें क्यों मिली Y कैटेगरी सुरक्षा

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

घटना सुबह करीब छह बजे हुई, जब रमेश रूलानिया जिम में वर्कआउट करने गए थे। उसी समय नकाबपोश हमलावर ने उनपर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई। जिनमें से एक गोली उनके दाएं कंधे पर लगी। घटना के दौरान जिम में मौजूद अन्य युवकों ने तुरंत रमेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।

लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी के साथी एक स्कार्पियो गाड़ी में जिम के नीचे खड़े थे। जिसको वारदात के बाद कुचामन गेट की ओर दौड़ाकर ले जाया गया। पुलिस फिलहाल इस गाड़ी की भी तलाश कर रही है। इस मर्डर कांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लॉरेंस विश्नोई गैंग के सहयोगी रोहित गोदारा के गुर्गे विरेंद्र चारण ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट भी किया है जिसमें लिखा गया है, "जो भी हमारे फोन को इग्नोर और अनसुना करेगा, वो तैयार रहे, सबकी बारी आने वाली है।"

करवाचौथ पर पत्नी को दें ये प्यार भरा गिफ्ट

व्यापारी से रंगदारी मांगी गई थी

यह हत्या रंगदारी के पुराने मामले से जुड़ी हो सकती है। लगभग एक साल पहले मृतक व्यापारी से रंगदारी मांगी गई थी, लेकिन उसने इसे अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद से ही उसे धमकियां मिलती रही हैं। पुलिस इस कनेक्शन की भी गहराई से जांच कर रही है।

अब पुलिस क्या करेगी?

एसपी ऋचा तोमर ने कहा कि पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर न्याय के कठघरे में लाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है।

मृतक की किसी से नहीं थी कोई दुश्मनी

वहीं, मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि रमेश हमेशा से ही शांत स्वभाव के और समाज सेवा में सक्रिय थे। वे किसी से दुश्मनी नहीं रखते थे। परिवार न्याय की उम्मीद कर रहा है। पुलिस टीम लगातार मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी के ठिकानों पर छापे भी मार रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात शहर में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले गिरोह की रंजिश की कड़ी हो सकती है।

Location : 
  • Businessman shot dead in Rajasthan, Lawrence Bishnoi gang claims responsibility

Published : 
  • 8 October 2025, 7:46 PM IST