भोजपुरी एक्ट्रेस Vannu D Great क्या सच में हुई लव जिहाद की शिकार, मुर्गा काटने वाले ने कैसे किया शिकार?
यूट्यूबर वन्नू दी ग्रेट (वंदना) ने भोजपुरी अभिनेता और यूट्यूबर मणि मेराज पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि मणि ने दोस्ती छिपाकर उन्हें विश्वास में लिया, उन्हें नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई, संबंध बनाए और बाद में जब वन्नू ने मामला दर्ज करने की बात कही तो मेराज ने कहा कि वह उससे शादी करेगा।