

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए थे। वीडियो में वह एक्ट्रेस अंजलि राघव को बिना कंसेंट छूते दिखे, जिसके बाद अंजलि ने इंडस्ट्री छोड़ने तक की बात कही थी। अब पवन सिंह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और अंजलि ने उन्हें माफ भी कर दिया है।
पवन सिंह विवाद (Img: x)
Mumbai: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें वह एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को बिना उनकी अनुमति के छूते नजर आए। यह वीडियो तेजी से फैला और इसके बाद पवन सिंह की आलोचना शुरू हो गई। अंजलि राघव भी इस घटना से काफी नाराज नजर आईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
वीडियो वायरल होने के बाद अंजलि ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने बताया कि इवेंट में उनके साथ क्या हुआ था। उन्होंने कहा कि इस घटना से वह बेहद परेशान हैं और पब्लिक प्लेस पर बिना अनुमति छुए जाने से वह आहत हुई हैं। अंजलि ने साफ कहा था कि वह ऐसी हरकतों को बिल्कुल सपोर्ट नहीं करतीं। उन्होंने यहां तक घोषणा कर दी थी कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।
विवाद गहराने के बाद पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर सफाई दी। उन्होंने कहा, 'अंजलि जी बिजी शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी मिली तो बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इरादा नहीं था। हम कलाकार हैं, लेकिन अगर मेरे किसी व्यवहार से आपको तकलीफ हुई है तो उसके लिए क्षमा चाहता हूं।'
पवन सिंह की माफी के बाद अंजलि ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'पवन सिंह जी ने अपनी गलती मान ली है और माफी मांग ली है। वह मुझसे बड़े और सीनियर आर्टिस्ट हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है और मैं इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती।' इसके साथ ही उन्होंने "जय श्री राम" लिखकर इस विवाद को खत्म करने का संदेश दिया।
इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया पर भी बड़ी बहस छेड़ दी। कई यूजर्स ने पवन सिंह की हरकत को गलत बताया, वहीं कुछ लोगों ने उनकी माफी को परिपक्वता से लिया। वहीं, अंजलि के इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले ने उनके फैंस को भी निराश कर दिया।
पवन सिंह विवाद पर लोगों की प्रतिक्रिया
अब जबकि पवन सिंह ने माफी मांग ली है और अंजलि ने उन्हें माफ भी कर दिया है, मामला शांत होता दिख रहा है। हालांकि, इस विवाद ने एक बार फिर मनोरंजन इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा और कंसेंट के मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है।