

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। स्टेज शो के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस और हरियाणवी डांसर अंजलि राघव के साथ कथित तौर पर गलत हरकत की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जानें कौन हैं अंजलि राघव और क्यों चर्चा में हैं।
अंजलि राघव (Img: Google)
Mumbai: भोजपुरी सिनेमा के स्टार गायक और अभिनेता पवन सिंह अक्सर अपने गानों और फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वे किसी गाने की वजह से नहीं, बल्कि एक विवादित वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पवन सिंह ने स्टेज शो के दौरान हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ अनुचित व्यवहार किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में पवन सिंह और अंजलि राघव एक स्टेज शो में साथ परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान पवन सिंह ने कथित तौर पर अंजलि राघव की कमर पर हाथ रखकर उंगलियां फेर दीं। बताया जा रहा है कि अंजलि इस हरकत से काफी असहज हो गईं और उन्होंने पवन सिंह को मना भी किया। इसके बावजूद पवन सिंह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स ने पवन सिंह को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
अंजलि राघव हरियाणा की मशहूर डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म 6 जून 1992 को दिल्ली में हुआ था। बचपन से ही उन्हें डांस और सिंगिंग का शौक था। अंजलि ने कई सुपरहिट हरियाणवी म्यूजिक वीडियोज में काम किया है, जिनमें "चंद्रावल देखूंगी" और "गिरे ये आंसू" जैसे गाने शामिल हैं। इन गानों ने उन्हें हरियाणवी इंडस्ट्री में लोकप्रियता दिलाई।
2018 में अंजलि ने अपना पहला लाइव डांस शो किया था और तभी से वह लगातार फैन फॉलोइंग बटोर रही हैं। उन्हें "बेस्ट फीमेल मॉडल हरियाणा" का अवॉर्ड भी मिल चुका है। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी काफी संघर्षपूर्ण रही है। जब अंजलि कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं, तभी उनके पिता की किडनी फेल होने से मौत हो गई थी। पिता के निधन से करीब छह महीने पहले उनकी मां का भी ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया था।
इन हालातों में अंजलि को मजबूरी में पढ़ाई के साथ-साथ म्यूजिक इंडस्ट्री की ओर रुख करना पड़ा। उन्होंने बताया था कि वह टीचर बनना चाहती थीं, लेकिन घर के खर्च और पिता के इलाज के लिए उन्होंने हरियाणवी गानों में काम करना शुरू किया। अब उनके परिवार में दो बहनें शिखा और शिवानी राघव, और एक भाई कमल राघव हैं।
अंजलि का नाम अक्सर सिंगर दीलिप खारकिया से भी जोड़ा जाता रहा है, हालांकि इस पर उन्होंने कभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।
गौरतलब है कि अंजलि बॉलीवुड फिल्म "तेवर" में भी एक छोटे से रोल में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वे टीवी सीरियल "कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा" में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में पवन सिंह और अंजलि का गाना "सइयां सेवा करे" रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
फिलहाल, पवन सिंह और अंजलि राघव के इस विवाद ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। एक तरफ जहां फैंस अंजलि का समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पवन सिंह के खिलाफ लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है।