

राज्यपाल ने भावुक होकर बताया कि उन्होंने 40 बेटियों को एक बंद कमरे में बुलाकर उनकी बात सुनी। उनमें से चार बेटियों ने खुलकर बताया। एक ने कहा कि उसके पिता ने प्रताड़ित किया, दूसरी ने मामा, तीसरी ने काका और चौथी ने पड़ोसी पर आरोप लगाए।
आनंदीबेन पटेल
Varanasi: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी और देश की बेटियों को एक बड़ी नसीहत दी हैं। उन्होंने वाराणसी में एक समारोह में हिस्सा लेते हुए कहा, "अभी लिव-इन-रिलेशन का चलन है...मत करिए। अच्छा फैसला करिए। मैंने 50-50 टुकड़े कर बीम में भरने वालों को देखा है। पिछले 10 दिन से ऐसी घटनाओं के बारे सूचनाएं मिल रही हैं, सुनकर कष्ट होता है। यह ऐसा समाज है, जो आम खाता है, गुठलियां फेंक देता है। सावधान रहिए।"
यह शब्द वाराणसी में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एक समारोह में बुधवार को आनंदीबेन पटेल ने कहा। उनके इस बयान का मकसद बेटियों को आत्मनिर्भर और सतर्क बनाना था। उन्होंने कहा कि यह समाज ऐसा है, जो "आम खाता है, गुठलियां फेंक देता है"। ऐसे में युवतियों को अपने जीवन के फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए, क्योंकि अक्सर रिश्तों में धोखा देने वाले लोग जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेते हैं। राज्यपाल ने यह भी बताया कि एक उच्च न्यायालय के जज ने उनसे पॉक्सो (POCSO) कानून और उससे जुड़े मामलों को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने आगे कहा, “जज ने मुझसे कहा कि गलत करने वाले लोग भाग जाते हैं। हमारे पास समय की कमी है। आप मदद करें। मैंने वादा किया कि हम मिलकर समाधान निकालेंगे।”
फिर दहला राजस्थान: व्यापारी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दे डाली ये धमकी
राज्यपाल ने भावुक होकर बताया कि उन्होंने 40 बेटियों को एक बंद कमरे में बुलाकर उनकी बात सुनी। उनमें से चार बेटियों ने खुलकर बताया। एक ने कहा कि उसके पिता ने प्रताड़ित किया, दूसरी ने मामा, तीसरी ने काका और चौथी ने पड़ोसी पर आरोप लगाए। वे पुलिस स्टेशन तक गई, FIR दर्ज कराई और अब वे अपराधी जेल में हैं।
राज्यपाल का यह बयान ऐसे समय आया है, जब देशभर में युवाओं में लिव-इन रिलेशनशिप का चलन बढ़ रहा है और इसके नकारात्मक परिणामों के कई मामले सामने आ चुके हैं। उनकी अपील केवल नैतिक शिक्षा नहीं, बल्कि एक व्यावहारिक चेतावनी भी थी।