10 हजार रुपये के लिए प्रॉपर्टी कुर्क करने वाले थे दरोगा-सिपाही, डीआईजी कलानिधि ने चलाया ऐसा चाबुक, मेरठ में मची खलबली
जब न्यायालय द्वारा कुर्की का आदेश जारी किया गया तो पुलिसकर्मियों ने सुशील के भाई नवीन कुमार के घर आकर तंग करना शुरू कर दिया। नवीन ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसका भाई सुशील इस घर से संबंधित नहीं है और वह कहीं और रह रहा है। इसके बावजूद दरोगा सुरेंद्र कुमार और सिपाही राजकुमार ने नवीन को परेशान करना जारी रखा। पुलिसकर्मियों ने नवीन से कहा, “अगर तुम हमें 10,000 रुपये दे दोगे तो हम फिर नहीं आएंगे और तुम्हें परेशान नहीं करेंगे।” लेकिन जब नवीन के पास उतने पैसे नहीं थे तो पुलिसकर्मियों ने 5,000 रुपये की मांग की। अंत में नवीन ने मजबूरी में पुलिसकर्मियों को पैसे दे दिए।