

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
समीक्षा करते डीएम
महराजगंज: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति और क्रियान्वयन की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। इसमें जननी सुरक्षा योजना, मातृ-शिशु मृत्यु दर, नियमित टीकाकरण, वीएचएसएनडी, एनसीडी, आयुष्मान भारत योजना, क्षय रोग उन्मूलन, परिवार नियोजन, ई-संजीवनी और अन्य योजनाएं मुख्य रूप से शामिल रहीं।
जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने टीकाकरण कार्यक्रम पर विशेष जोर देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए। बैकलॉग को तत्काल समाप्त करने और जन्मोपरांत टीकाकरण की सूची का भौतिक सत्यापन कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ई-संजीवनी योजना की समीक्षा करते हुए टेली कंसल्टेशन सेवाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने इसे और अधिक प्रभावशाली और गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए। वहीं, ओपीडी सेवाओं की समीक्षा के दौरान लंबे समय से अनुपस्थित सीएचओ और एएनएम के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इनमें बृजमनगंज की सीएचओ रवीना, लक्ष्मीपुर की एएनएम शैलेष यादव और विनीता कुशवाहा, परतावल की एएनएम सिंपल शर्मा शामिल हैं।
सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में जन्म लेने वाले बच्चों को बीसीजी सहित सभी आवश्यक टीके समय से लगवाने और मंत्रा ऐप पर उनका डाटा फीड कराने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और अल्ट्रासाउंड के लिए सभी पात्र गर्भवती महिलाओं को ई-वाउचर जारी करने का आदेश दिया गया। पनियरा और बृजमनगंज में इस योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की गई।
एनआरसी की समीक्षा में निचलौल क्षेत्र से पिछले दो माह में एक भी बच्चा एनआरसी में न आने पर जिलाधिकारी ने चिंता जताई और सैम श्रेणी के बच्चों को चिन्हित कर तत्काल एनआरसी में रेफर करने के निर्देश दिए।
संचारी रोग नियंत्रण के लिए माइक्रो प्लान 27 जून तक सीएमओ कार्यालय को भेजने का निर्देश भी दिया गया। इसके साथ ही जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को समय से भुगतान और आशा बहुओं की लंबित भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने पर भी बल दिया गया।
इस बैठक में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार, क्षय रोग अधिकारी डॉ. वीरेंद्र आर्या सहित जिले के समस्त एमओआईसी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।