नशा तस्करी पर रामनगर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, 45 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

रामनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत स्कॉर्पियो वाहन से 45 किलो अवैध गांजा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी हरजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस नशा तस्करों पर सख्त नजर बनाए हुए है।

Updated : 23 October 2025, 1:05 PM IST
google-preferred

Ramnagar: नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम के तहत रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन में 45 किलो से अधिक अवैध गांजा तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में नशा तस्करी पर पुलिस की पकड़ मजबूत हुई है।

तस्कर की गिरफ्तारी

रामनगर कोतवाली के कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि इस मामले की जानकारी मुखबीर से मिली थी। सूचना के आधार पर पीरुमदारा चौकी इंचार्ज सुनील धानिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आम पोखरा 64 गेट के पास स्कॉर्पियो वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छुपाकर रखा गया 45 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया गया। तस्कर हरजीत सिंह निवासी मानपुर काशीपुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

Ramnagar: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, मेडिकल स्टोरों पर की कार्रवाई; झोलाछाप डॉक्टर पर भी तगड़ा एक्शन!

जानिए क्या है पूरा मामला

कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित नशा नियंत्रण कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और इस प्रकार की बड़ी गिरफ्तारी से नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी मिली है। उन्होंने कहा कि नशे से जुड़े अपराधों पर पूरी कड़ाई से नजर रखी जाएगी।

नशे के खिलाफ अभियान जारी

रामनगर क्षेत्र में नशे की तस्करी और सेवन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार अभियान चलाए गए हैं। इस ताजा गिरफ्तारी से यह साबित होता है कि पुलिस अपने कार्य में संजीदा है और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। कोतवाल ने कहा कि जनता भी पुलिस के साथ सहयोग करें ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके।

Ramnagar Police Ganja Seizure

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस की सफलता पर आम जनता की प्रतिक्रिया

स्थानीय व्यापारी और नागरिकों का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बढ़ेगी। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इसी प्रकार के अभियान लगातार चलेंगे ताकि युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है ताकि तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य साथियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। कोतवाली ने यह भी बताया कि नशा तस्करी रोकने के लिए विशेष टीम गठित की गई है जो हर दिन सक्रियता से काम कर रही है।

नशे की समस्या से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

कोतवाल सुशील कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ चल रहे इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें। अगर किसी के पास नशे से जुड़ी कोई सूचना हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि नशे की लत से युवा और परिवार दोनों प्रभावित होते हैं इसलिए इस समस्या को जड़ से खत्म करना जरूरी है।

Ramnagar: पायते वाली रामलीला का शानदार आगाज, पहले दिन नारद मोह ने किया मंत्रमुग्ध

कोतवाल सुशील कुमार ने कहा- "हमने इस तस्करी के बड़े नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अवैध गांजा तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी रहेगी।"

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 23 October 2025, 1:05 PM IST