

बुलंदशहर के बाराखंबा रोड स्थित कबाड़ के गोदाम में पटाखे की चिंगारी से भीषण आग लगी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रशासन ने हादसे के बाद संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है।
पटाखे की चिंगारी से लगी भीषण आग
Bulandshahr: दीपावली के बाद पटाखों की बची चिंगारी ने बुधवार की रात बुलंदशहर शहर में बड़ा हादसा करा दिया। कोतवाली सिटी क्षेत्र के बाराखंबा रोड स्थित एक कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम ने आग की लपटों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार शाम करीब 8 बजे के आसपास बाराखंबा रोड पर कबाड़ के गोदाम में अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते वहां आग की लपटें तेज होती चली गईं। आसपास के लोगों ने जब गोदाम में लगी आग को देखा तो तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी।
Bulandshahr: जाति स्टीकर, काली फिल्म वाली गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई, पुलिस ने उठाया ये कदम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसी समय आसपास कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे, जिनकी एक चिंगारी गोदाम में रखे कागज, प्लास्टिक और टायरों के कबाड़ पर जा गिरी। चिंगारी ने कुछ ही पलों में आग का रूप ले लिया और पूरे गोदाम में फैल गई। तेज हवा के चलते आग तेजी से बढ़ती चली गई।
बुलंदशहर में कबाड़ गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान राख हुआ#UPNews #Bulandshahr #FireAccident @Uppolice pic.twitter.com/aclCEbB6v1
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 23, 2025
गोदाम में रखे टायर, तार और प्लास्टिक जलकर राख
बताया जा रहा है कि गोदाम में बड़ी मात्रा में पुराने टायर, तार, प्लास्टिक और धातु के टुकड़े रखे हुए थे, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। धुआं इतना घना था कि कुछ देर के लिए पूरे इलाके में काला धुआं छा गया। लोग अपने घरों की छतों पर चढ़कर हालात देखने लगे।
गोदाम के मालिक मो. सलमान ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से बाराखंबा रोड पर कबाड़ का कारोबार कर रहे हैं। आग लगने के समय वहां कोई मजदूर मौजूद नहीं था। सलमान ने बताया, "गोदाम में करीब 6 से 7 लाख रुपये का सामान था, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। मेरी पूरी मेहनत कुछ ही मिनटों में राख हो गई।"
आग की सूचना मिलते ही कोतवाली सिटी पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर स्टेशन प्रभारी राजेश चौहान ने बताया कि तीन दमकल गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। अगर समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो यह आग पास के घरों और दुकानों तक फैल सकती थी।
दमकल कर्मियों ने आसपास के घरों को भी खाली कराया ताकि कोई जनहानि न हो। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की मौत या चोट की खबर नहीं है, लेकिन गोदाम का अधिकांश सामान जल गया।
Bulandshahr Crime: दिनदहाड़े सड़क पर चाकू से हमला, जब सामने आया हमलावर का रिश्ता, सब रह गए दंग
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाल राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह पटाखे की चिंगारी प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा, "स्थानीय लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल कोई आपराधिक साजिश का एंगल नहीं दिख रहा, लेकिन जांच जारी है। फॉरेंसिक टीम से भी रिपोर्ट मांगी गई है।"