Bulandshahr: जाति स्टीकर, काली फिल्म वाली गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई, पुलिस ने उठाया ये कदम

बुलंदशहर में जाति लिखे वाहनों और शीशों पर काली फिल्म चढ़ा कर चलने वाले चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। कई वाहनों के चालान काटे गए और काली फिल्म हटवाने के निर्देश दिए गए। CO विकास प्रताप चौहान के नेतृत्व में यह अभियान जारी है।

Updated : 9 October 2025, 12:30 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: जिले में जाति लिखे वाहनों और गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म चढ़ाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार के आदेश के बाद यातायात पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। यातायात कंट्रोलर ऑफिसर (CO) विकास प्रताप चौहान के निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ऐसे वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं और गैरकानूनी काली फिल्म को हटवाया जा रहा है।

वाहन बने परेशानी का सबब

पिछले कुछ समय से बुलंदशहर की सड़कों पर ऐसी गाड़ियां बढ़ती जा रही थीं जिन पर जाति लिखे गए स्टीकर चिपकाए गए थे। इसके अलावा कई वाहन चालकों ने अपने वाहनों के शीशों पर काली फिल्म चढ़ा रखी थी, जिससे वाहन की अंदर की स्थिति बाहर से दिखाई नहीं देती थी। इससे न केवल कानून का उल्लंघन हो रहा था, बल्कि पुलिस के लिए वाहन चालकों की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। यह स्थिति यातायात नियमों और सुरक्षा के लिए खतरा बन गई थी।

बुलंदशहर में प्रधान के भाई ने क्यों मारी छात्र को गोली, राजनीतिक रंजिश या निजी दुश्मनी?

सरकार के आदेश के बाद प्रशासन सख्त

सरकार के निर्देश पर बुलंदशहर पुलिस ने अब इस मामले में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। CO यातायात विकास प्रताप चौहान के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने जिले में इस तरह के वाहनों की सख्त जांच शुरू कर दी है। यातायात पुलिस ने उन वाहनों के चालान काटना शुरू कर दिया है जिनमें जाति लिखे गए हैं या जिनकी शीशों पर काली फिल्म लगी हुई है।

चालान के बाद हटवाए जा रहे स्टीकर और काली फिल्म

यातायात पुलिस ने चालान के बाद इन वाहनों के चालकों से जाति लिखे गए स्टीकर हटवाने और गाड़ियों के शीशों से काली फिल्म हटवाने के निर्देश दिए हैं। अब तक कई वाहनों के चालान काटे गए हैं और पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वाहनों से गैरकानूनी काली फिल्म हटवाई है। यह अभियान लगातार जारी है और पुलिस का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वाहन चालकों में मचा हड़कंप

इस अभियान के चलते जाति लिखे वाहनों के चालकों और काली फिल्म लगे वाहनों के मालिकों में हड़कंप मच गया है। कई वाहन चालक अब कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए स्टीकर हटवा रहे हैं और शीशों की काली फिल्म उतार रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सुरक्षा के लिहाज से जरूरी थी और इसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।

CO यातायात विकास प्रताप चौहान ने बताया कि वाहन चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमों का कड़ाई से पालन करें। काली फिल्म और जाति लिखे गए स्टीकर वाहन सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस यातायात नियमों को लागू करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से तत्पर है।

Encounter In Bulandshahr: पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

विशेष अभियान जारी रहेगा

बुलंदशहर में यह विशेष अभियान जारी रहेगा। पुलिस अधिकारी वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रहे हैं। CO विकास प्रताप चौहान ने कहा, "हम किसी को भी नियम तोड़ने की अनुमति नहीं देंगे। सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है।"

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 9 October 2025, 12:30 PM IST