

बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में पुलिस और गौकशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
बुलंदशहर: जिले में थाना खुर्जा देहात और अरनिया थाना क्षेत्र में पुलिस और गौकशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने घेराबंदी की, जिसमें तीन गौकशों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई में कई हथियार, वाहन और संदिग्ध सामग्री भी बरामद की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार देर रात थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के लखावटी इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौकश एक बाग में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख गौकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश – अकरम और आरिफ – के पैर में गोली लगी। दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दूसरी ओर, थाना अरनिया क्षेत्र के महमदपुर इलाके में भी इसी तरह की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। वहां भी गौकशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी गोलीबारी के दौरान बदमाश वसीम उर्फ सिगरेट के दोनों पैरों में गोली लगी। उसे भी घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया गया।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन तमंचे (.315 बोर), पांच जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक ईको कार, चाकू, बेहोशी के इंजेक्शन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सटीक सूचना और पुलिस की तत्परता का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती से अभियान जारी रहेगा।